रायगढ़ टॉप न्यूज 27 सितम्बर 2023। कुरमापाली माध्यमिक शाला प्रांगण में आज स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय आयुष मेला का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से उपचार कर ग्रामीणों को नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया गया। उक्त शिविर में 395 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें 80 रोगियों का होम्योपैथी पद्धति से एवं 315 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से किया गया।
शिविर में ज्यादातर बात रोग, आमवात, गठिया बात, जानुशूल, कटिशुल, दौरबल्य, शीरशुल, उदर रोग, चर्म रोग, मूत्र रोग, अर्श, प्रतिशयाय, श्वास, कास, ज्वर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र, कान, गला रोग, खून की कमी इत्यादि प्रकार के रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर औषधि प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सादिक ने पंचकर्म चिकित्सा की महत्ता, मिलेट्स की महत्ता, डेंगू के बारे में लोगों जागरूक किया एवं योगाभ्यास के बारे में बताया।
विभागीय अधिकारियों ने अधिक से अधिक आर्युवेद पद्धति को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में चंचला साव जनपद उपाध्यक्ष, जयंती खडिय़ा सरपंच, टीकम साव उपसरपंच, मंजुलता नायक प्रधान पाठक, राजकमल पटेल, राजकुमार पटेल, जानकी पटेल एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।