Raigarh News : ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के 15 छात्रों का 10 लाख रूपये प्रति वर्ष के पैकेज के साथ जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) में चयन

0
42

ओपीजेयू के मेटालर्जिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 15 छात्रों का ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर जिंदल स्टील एंड पावर में चयन

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 सितम्बर 2023। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के 15 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट छात्रों का जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) में प्रतिष्ठित ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर चयन हुआ। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कैरियर विकास केंद्र (करियर डेवलपमेंट सेंटर) के निदेशक डॉ. शेषदेव नायक ने बताया की देश की बहुप्रतिष्ठित कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) के कैम्पस ड्राइव में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के मेटालर्जिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखाओं के 15 छात्रों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) के रूप में चुना गया है। चयनित होने वाले छात्रों के नाम नाम अभिजीत कुमार सिंह (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), कमल पांडे (मैकेनिकल )इंजीनियरिंग), प्रियांशु पटेल (धातुकर्म इंजीनियरिंग), शीतल कुमारी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), धाराश्री पटनायक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), अभिनव कुमार सिन्हा (धातुकर्म इंजीनियरिंग), वैभव तिवारी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), सुनील कुमार साहू (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), जसप्रीत कौर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), अदित कुमार दुबे (धातुकर्म इंजीनियरिंग), अभिषेक कुमार चौहान (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), यशार्थ मिश्र (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), अभिषेक कु जोशी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), शुभम् साहू (धातुकर्म इंजीनियरिंग) एवं निधीश कुमार यादव (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) है। इन छात्रों ने न केवल अपने सपनों का स्थान हासिल किया है, बल्कि 10 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) के पैकेज के साथ आकर्षक ऑफर भी प्राप्त किया है। ज्ञातव्य हो की जेएसपी इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र मे कार्य करने वाली भारत कि अग्रणी कम्पनी है और ओपी जिंदल ग्रुप की यह संस्था लगातार अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही हैI कम्पनी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी के नेतृत्व में कंपनी ने प्रगति करते हुए पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनायीं है।























 

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने अच्छे पैकेज के साथ जेएसपी में चयनित हुए सभी 15 छात्रों को एवं विश्वविद्यालय के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर की टीम को बधाई दिया। डॉ पाटीदार ने जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी एवं ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्विद्यालय परिवार को गर्व है और यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगी। छात्रों की यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और ओपीजेयू में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को दर्शाती है। हमें विश्वास है कि वे जिंदल स्टील एंड पावर में अपनी भूमिकाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। डॉ पाटीदार ने विश्विद्यालय के सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा की अब सभी को अपने भविष्य निर्माण के लिए पूरी मेहनत के साथ लग जाना चाहिए जिससे की आने वाले अवसरों में सफलता प्राप्त कर सकें। डॉ पाटीदार ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अनुराग विजयवर्गीय , सभी स्कूल्स के डीन्स, समस्त विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त किया और सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विदित हो की रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में छात्रों को न केवल जीविका प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाता है बल्कि इनोवेटिव माइंड डेवेलप कर, सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्री कनेक्ट और वैल्यू एजुकेशन के माध्यम से अच्छे लीडर, अच्छे नागरिक और अच्छे मानव बनने की भी शिक्षा दी जाती है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here