कलाकार रिहर्सल कर अपने पात्र को अलग पहचान देने में जुटे
17 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक होगा ऐतिहासिक रामलीला का मंचन
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 सितम्बर 2023। ऐतिहासिक रामलीला समारोह की तैयारिया युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गई है। श्री गणेश चतुर्थी के दिन ही रामलीला के मंच , रावण दहन स्थल की पूजा अर्चना की जाती है इसके बाद रामलीला की तैयारिया प्रारंभ कर दी जाती है।
रामलीला आयोजन समिति के संरक्षक दीपक पांडेय ने बताया कि इस डिजिटल युग में भी प्रभु श्री राम जी की लीला को देखने भारी संख्या में श्रद्धालु आते हु ये बहुत बड़ी बात है। हमारे कलाकार बिना पारिश्रमिक लिए पूरे दस दिन ही नही गणेश चतुर्थी से निस्वार्थ जुड़े रहते हु ये श्री राम प्रभु का आशिर्वाद ही है। इस मर्तबा रामलीला 17 अक्तूबर से 24 अक्टूबर का रहेगा। दशहरा के दिवस विशालकाय रावण के पुतले क्या दहन किया जाएगा। रामलीला की तैयारिया प्रारंभ हो गई है कलाकार रात्रि में रिहर्सल को आ रहे है। वही मां रामेश्वरी मंदिर में नवरात्र का त्योहार पूरे श्रद्धा भक्ति से मनाया जाएगा। दीपक पांडेय ने आगे बताया कि रामलीला के मंचन के दौरान शहर की प्रतिभाशाली बच्चियों का नृत्य का कार्यक्रम रखा जायेगा। पूरे मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।