सक्ती । भाजपा के परिवर्तन यात्रा के पहले आज हसौद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में बरेकेल पुल के पास में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी वजह से भाजपा के परिवर्तन यात्रा रूट को बदलना पड़ा। दरअसल, महानदी बरेकेल पुल के जर्जर होने के कारण पिछले 5 सालों से पुल को बैरिकेट कर बड़ी वाहनों पर प्रतिबंध कर दिया गया था। वहीं परिवर्तन यात्रा के पहले बैरिकेट को खोल दिया गया था, जिसके वजह से कांग्रेसियों में आक्रोश बढ़ गई और विरोध प्रदर्शन पर उतर गए।
दरअसल, सक्ती जिला के महानदी बरेकेल पुल को जर्जर होने की वजह से पिछले 5 सालों से बैरिकेट लगाकर बड़ी वाहनों पर प्रतिबंध किया गया था। लेकिन भाजपा के परिवर्तन यात्रा से पहले पुल के बैरिकेट को रात्रि में लगभग 10:30 बजे के आसपास खोल दिया गया था। जिसकी जानकारी कांग्रेस के हसौद ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप हुई, जिसके बाद कांग्रेस नेता के द्वारा सक्ती अनुविभाग के अधिकारी को तत्काल बैरिकेट लगाने का पत्र दिया गया और रविवार को सुबह लगभग 10 बजे बैरिकेट नहीं लगाने पर कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस बात की जानकारी जब प्रशासन को लगी तो एडिशनल एसपी गायत्री सिंह व पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। वहां पहुंचकर एडिशनल एसपी ने कांग्रेस नेताओं और विरोध कर रहे लोगों को समझाइस दी और बैरिकेट को फिर से लगवाया गया, बैरिकेट लगाने के बाद कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया। प्रदर्शन के चलते भाजपा ने परिवर्तन यात्रा के रूट को चेंज करना पड़ा। इस मौके पर कांग्रेसी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।