Raigarh News : सुदामा चरित्र सुनकर श्रद्धालुओं की आंखें हुई नम

0
34

नंद बाग में भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन

रायगढ़ टॉप न्यूज 223 सितंबर 2023। शहर के प्रतिष्ठित ढ़ाणेवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुओं द्वारा अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ पर देश की सुप्रसिद्ध कथा वाचक भागवत आचार्य ताराचंद शास्त्री जी अपने दिव्य प्रवचनों और मधुर भक्ति गीतों से शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रतिदिन कथा का रसपान करा रहे हैं। वहीं आज सातवें दिन पावन कथा स्थल में श्रीहरि के प्रिय भक्त सुदामा की भक्ति का सहज सरल व मार्मिक ढंग से वर्णन किया गया जिसे सुनकर सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और कथा स्थल श्री राधे श्री राधे के पवित्र मंत्र से गुंजित हो गया।























प्रभु से प्रेम करिए सुदामा की तरह – – व्यासपीठ पर विराजित भागवत आचार्य ताराचंद शास्त्री ने आज सुदामा चरित्र कथा प्रसंग के अंतर्गत सैकड़ों भक्तों को कथा रसपान कराते हुए कहा कि प्रभु के प्रति भक्त सुदामा की तरह श्रद्धा व भक्ति होनी चाहिए मन में किसी भी तरह का कोई छल कपट पाखंडता और स्वार्थ की भावना नहीं होनी चाहिए और ऐसी भावना ही श्री राधे को अति प्रिय है। गरीब विप्र सुदामा प्रभु के बालपन से सखा थे और कभी भी अपने मन में कोई विकार नहीं लाए और ना ही उनके प्रति श्रद्धा व भक्ति में कोई कमी नहीं आई विप्र सुदामा जीवन के घोर विपरीत परिस्थितियों से जुझते रहे और दाने – दाने के लिए मोहताज हो गए फिर भी प्रभु के प्रति अपार श्रद्धा रहा और श्री हरि विप्र सुदामा की तरह – तरह से परीक्षा लिए फिर विप्र सुदामा का मन कभी विचलित नहीं हुआ और आखिर प्रभु की आंखों में आंसू आ गए व हृदय खुशी से भर गया फिर ऐसी कृपा किए कि पल भर में गरीब विप्र सुदामा की कुटिया श्री बांके बिहारी की कृपा से सोने का महल हो गया। ऐसी पावन कथा सुनकर सभी श्रद्धालुओं की आंखें खुशी से नम हो गईं और कथा स्थल श्री राधे, श्री राधे के पवित्र मंत्र से गुंजित हो गया। वहीं मधुर भक्ति गीतों के संग सभी श्रद्धालुगण भाव विभोर होकर झूमे। इसी तरह भागवत आचार्य ताराचंद शास्त्री ने सुदामा चरित्र प्रसंग के बाद परीक्षित मोक्ष, श्रीमद्भागवत व्यास पूजा के बाद शाम को कथा की विश्रांति हुई।

आज हवन पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण – – – सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आज आठवें दिन भोग प्रसाद वितरण, हवन, पूर्णाहुति, चढ़ोत्री, तुलसी वर्षा का आयोजन होगा जिसे भव्यता देने में श्री ढ़ाणेवाल गर्ग परिवार के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here