Raigarh News: 190 करोड़ की सड़क बनाने में लापरवाही…दो सब इंजीनियर सस्पेंड

0
38

पत्थलगांव- धरमजयगढ़- खरसिया-डभरा- चन्द्रपुर तक 102 किलोमीटर की बननी है सड़क
ईएनसी ने की कार्रवाई, खुद इस सड़क का निरीक्षण किया था

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 सितम्बर 2023।पत्थलगांव- धरमजयगढ़- खरसिया-डभरा- चन्द्रपुर तक की सड़क 102 किलोमीटर की सड़क 190 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है। सड़क का काम भोपाल की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। इस सड़क को बनाने के लिए डामरीकरण होंने के बाद पहली बारिश में यहां की सड़क पूरी तरह उखड़ गई है।
जो बची हुई सड़क है, उसकी रफ्तार भी धीमी है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी के ईएनसी ने इस सड़क का निरीक्षण करने के बाद खरसिया और धरमजयगढ़ के दो सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। 190 करोड़ की सड़क को बनाने में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है।
इसमें खरसिया से धरमजयगढ़ की सड़क पहली बारिश में पूरी सड़क उखड़ गई है, वही बची हुई सड़क के निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है। इन सबको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। जिले के सड़कों का हाल बेहद बुरा है, धरमजयगढ़ से खरसिया तक की सड़क अच्छी करने का उद्देश्य धरमजयगढ़ से रायगढ़ आने वाली सड़क पर भार कम पड़ता, लेकिन सड़क को बनाने में लापरवाही बरती जा रही है।
रायगढ़- पूंजीपथरा 21 किलोमीटर की सड़क का काम तो पूरा हो गया है। इसमें डामरीकरण हो गया है, पूंजीपथरा से घरघोड़ा डामरीकरण का काम नहीं हो पाया है। इसमें 14 किलोमीटर काम बचा हुआ है, यह काम अधूरा पड़ा हुआ है। इसी तरह पूंजीपथरा से तमनार की 26 किलोमीटर की सड़क में भी 5 किलोमीटर की सड़क का काम पूरा हो सका है। इसमें पूरी तरह सीसी रोड बनाई जा रही है। इस तरह यह भी सड़क अधूरी हो रखी है।
दरअसल सरकार ने इस सड़क को बनाने के लिए 2022 में पूरा करने का टारगेट दिया था, लेकिन यह सड़क पिछले साल आधी भी नहीं बनाई जा सकी, इस सड़क को बनाने के लिए जिस कंपनी को ठेका दिया गया, तय समय सीमा में काम नहीं करने पर उस पर कार्रवाई करने की तैयारी थी। सरकार ने इस कंपनी को पिछले साल सालभर का एक्सटेंशन दे दिया।























ईएनसी केके पिपरी ने 11 और 12 सितंबर को इसी सड़क का निरीक्षण किया था। जिसमें इस सड़क में काफी अधिक गड़बड़ी करने के साथ लापरवाही बरतने की बात सामने आने के बाद दो दिनों पहले पीडब्ल्यूडी के धरमजयगढ़ सब इंजीनियर बीएस चौहान और खरसिया के सब इंजीनियर राजेन्द्र कौशिल को निलंबित करने का पत्र जारी कर दिया है। यह फैसला आने के बाद विभाग के इंजीनियरों में काफी ज्यादा दहशत में आ गए है।
6 माह में पूरी सड़क उखड़ गई
हाटी से खरसिया तक 45 किलोेमीटर की सड़क में 30 फीसदी काम पूरा हो पाया है, बारिश के पहले काफी तेजी से सड़Þक के गड्ढ़ो में स्लैग डालने के बाद उसका समतीकरण करने के बाद डामरीकरण किया था, लेकिन इस सड़क में ट्रक और ट्रेलर की आवाजाही रहती है, इतनी लापरवाहीपूर्वक इस सड़क को बनाया गया था कि बारिश में यह सड़क पूरी सड़क उखड़ गया है। बचा काम भी काफी धीमी गति से हो रही है, इसे लेकर ईएनसी अफसरों का फटकार लगाई थी, इसके बाद यह कार्रवाई की गर्ई है।
यह स्थिति है
हाटी- धरमजयगढ़ 25 किलोमीटर का काम भी पूरा नहीं होे सका है। इसी फेस में धरमजयगढ़- पत्थलगांव 35 किलोमीटर की पूरी नहीं हो सकी है, इन सभी सड़क को पूरा करने का टारगेट सरकार ने 2024 तक दे रखा है। सड़क गुणवत्ताहीन बनने के साथ ही काम की गति काफी धीमी होंने की वजह से अफसरों ने इस सड़क का निरीक्षण किया था।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here