Raigarh News: इस्पात टाइम्स की स्थापना दिवस पर गरिमामय आयोजन

0
52

आज की पत्रकारिता साहस और चुनौती भरा काम है- सुनील रामदास
ऑनलाईन पत्रकारिता के चलन को समय से पहले अनिल ने पहचाना- राकेश अग्रवाल
कार्यक्रम में संजीव चौहान, मुकेश जैन, सुभाष पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रेखा महमिया, लता अग्रवाल और डॉ. कविता अग्रवाल , पायल अग्रवाल सभी ने वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया के पत्रकारिता के 40वें सफर के किये गये कार्यों की सराहना की

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 सितम्बर 2023। दैनिक समाचार पत्र इस्पात टाइम्स की स्थापना के 13 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों, इष्टमित्रों व शहर के गणमान्य लोग हॉटेल अंश में एकत्र हुये और एक आत्मीय समारोह में विचारों का आदान-प्रदान किया। उक्त समारोह में समाजसेवी सुनील रामदास, जिंदल समूह के संजीव चौहान, महिला जगत की सक्रिय सामाजिक नेतृत्वकर्ता रेखा महमिया, लता अग्रवाल, अग्रोहा ट्रस्ट के प्रमुख राकेश अग्रवाल, इस्पात टाइम्स के संपादक वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया व स्थानीय संपादक अनूप रतेरिया मंचासीन थे।
इस्पात टाइम्स परिवार के सब एडिटर महेश शर्मा, सिटी चीफ परमेश्वर साहू, सुधीर गुप्ता, अजय यादव के द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत के पश्चात समारोह में एक परिचर्चा का स्वरूप धारण कर लिया। जिसमें संपादक अनिल रतेरिया ने पत्रकारिता के अपने 40वें सफर को याद करते हुये गोलीकांड, चौदह सूत्रीय आंदोलन सहित अनेक घटनाओं से जुड़े संस्मरण साझा किये और बताया कि रायगढ़ संदेश दैनिक भास्कर, टॉप न्यूज की आॅनलाइन पत्रकारिता के पश्चात तीसरे कालखण्ड में वे इस्पात टाइम्स अखबार के प्रकाशन से कैसे जुड़े। उन्होंने इस यात्रा में सभी से मिले स्नेह व सहयोग हेतु सभी का धन्यवाद किया।























कविता अग्रवाल एवं बिजनेस मोटिवेटर ने पत्रकारिता की अहमियत व अनिल रतेरिया के प्रयासों को रेखांकित किया। वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय ने बेहद संक्षिप्त संबोधन में अनिल रतेरिया के साथ गुजारे पलों को याद करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की। पूर्व सभापति सुभाष पांडेय ने प्रिंट मीडिया की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुये इस्पात टाइम्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भाजपा नेता मुकेश जैन ने आंचलिक पत्रकारिता के समक्ष उन्नत डिजिटल तकनीक व बड़े मीडिया हाउस की उपस्थिति से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों का जिक्र करते हुये कहा कि इस कठिन परिस्थितियों में किसी छोटी पूंजी वाले आंचलिक अखबार का निरंतर 13 वर्षों से प्रकाशित होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

अतिथियों के उदबोधन क्रम में संजीव चौहान ने पत्रकारिता के अनिल रतेरिया के जुनून को याद किया और उनके साथ के अपने अनुभव शेयर किये। रेखा महमिया ने अखबार पढ़ने को लेकर अपने बीते दिनों के रोचक किस्से बताये। रेखा महमिया व लता अग्रवाल दोनों ने ही अपने सामाजिक प्रयासों को सामने लाने में श्री रतेरिया के सहयोग को याद किया।

राकेश अग्रवाल ने अनिल को दूरदर्शी बताते हुये कहा कि इन्होंने आॅनलाईन पत्रकारिता के चलन को समय से पहले पहचान कर उसे अपना लिया था। मुख्य वक्ता के तौर पर समाजसेवी सुनील रामदास ने हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने पर जोर देते हुये पत्रकारिता के क्षेत्र में अनिल रतेरिया की लंबी पारी की प्रशंसा की। सुनील रामदास ने कहा कि आज की पत्रकारिता साहस और चुनौती भरा काम है।
जिसके बाद सभी सम्मानिय अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अधीश रतेरिया ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का स्थानीय संपादक अनूप रतेरिया ने आभार प्रदर्शन किया।
इस मित्रवत समारोह में पत्रकारिता , राजनीति, समाजसेवा एवं विभन्न सार्वजनिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे। बेहद गरिमामय व अपनत्व भरे इस आयोजन का सभी ने स्वरूचि भोज के साथ भरपूर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम में सुनील रामदास, संजीव चौहान, राकेश अग्रवाल, रेखा महमिया, लता अग्रवाल, सुभाष पाण्डेय, मुकेश जैन, श्रीकांत सोमावार, अनिल पाण्डेय, नरेश शर्मा, विजय केडिया, अविनाश पाठक, आलोक सिंह, राकेश पाण्डेय, पार्षद महेश कंकरवाल, पार्षद आरीफ हुसैन, आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल (चिराग), सुशील मित्तल, आनंद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष गोयल, सुरेश गोयल, निर्मल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संजय रतेरिया, तरूण अग्रवाल (संजीवनी), सरस गोयल, मनोज सांवरिया, संदीप गुप्ता, भाई महावीर अग्रवाल, हेमंत वर्मा, पंकज गुप्ता, पवन शर्मा (मुरारी होटल), अंकुर बंसल, नरेन्द्र रतेरिया, प्रदीप गर्ग, मुकेश कलानोरिया, ऐश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुदीप पाण्डेय, सौरभ अग्रवाल, गोपाल बापोडिया, अनुराग गुप्ता, निसीकांत गुप्ता, रौनक टुटेजा, दीपक मित्तल, पायल अग्रवाल, दिव्य शक्ति की टीम के सदस्य सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here