रायगढ़ टॉप न्यूज 21 सितंबर 2023। शहर के नंद बाग में प्रतिष्ठित ढ़ाणेवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुओं द्वारा विगत पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ पर देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य ताराचंद शास्त्रीय श्रद्धालुओं को अनवरत कथा का रसपान करा रहे हैं। जिसे सुनकर सभी श्रद्धालुगण पुलकित हैं।
श्रद्धा और विश्वास जरुरी है – – कथा प्रसंग के पांचवें दिन कृष्ण बाल लीला प्रसंग के अंतर्गत कहा कि भगवान प्रभु को मारने के लिए जब पूतना ने अपने स्तन में विष लगाकर स्तनपान कराने आई तब प्रभु उसके अंतस के भाव को समझ गए थे और स्तनपान करते – करते पूतना के प्राण को पी गए व पूतना मृत हो गई। श्रीराधे से कुछ छुपता नहीं उनको हर चीज का पता है। इसलिए हरि अनंत, हरि कथा अनंता कहा जाता है। उनकी महिमा का उल्लेख करना मुश्किल है। वहीं मनुष्य को चाहिए कि वो प्रभु के प्रति अपार श्रद्धा व विश्वास रखे तभी उनका आशीर्वाद मिलता है। इसी तरह उन्होंने उनकी बाल लीला व माखन चोरी प्रसंग के अंतर्गत अनेक प्रेरणादायी कथाओं का भक्तों को रसपान कराए।
आज रुक्मिणी विवाह – – कथा प्रसंग के अंतर्गत आज छठवें दिन महारास, कंस वध व रुक्मिणी विवाह कथा का आयोजन होगा।वहीं कथा स्थल में मनभावन जीवंत झांकी के साथ प्रस्तुति दी जा रही है। इसी तरह मधुर भजन गीतों के साथ श्रद्धालुओं की खुशी देखते ही बन रही है। सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को भव्यता देने में श्री ढ़ाणेवाल गर्ग परिवार के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।