Raigarh News: जिला जेल रायगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

0
29

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 सितम्बर 2023। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन तथा श्री अरविन्द कुमार सिन्हा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ के मार्गदर्शन में 19वें अखिल भारतीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों की बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रियान्वयन के तहत बंदियों को उचित मानसिक स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो, उसके लिये स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जिला जेल रायगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में पुराने बंदियों के अतिरिक्त नये अस्वस्थ बंदियों की पहचान की गई। शिविर में पूर्व चिन्हांकित 04 बंदियों का परीक्षण किया गया तथा नये बंदियों में से 05 बंदियों को मानसिक रूप से अस्वस्थ संभावित लक्षण पाये जाने पर उनके पुन: परीक्षण एवं काउंसिलिंग कर आगामी उपचार की कार्यवाही चिकित्सा अधिकारी के परामर्श अनुसार किये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।























मानसिक स्वास्थ्य अभियान के इस अवसर पर श्री दीपक कुमार कोशले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ प्रकाश चेतवानी नोडल अधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, श्री पी. अतीत राव नर्सिंग अधिकारी, श्री संतोष पाण्डेय काउंसलर शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ सहित जिला जेल से सहायक जेल अधीक्षक श्री एस.पी.कुर्रे, जेल प्रहरी तथा जेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here