Raigarh News: डेंगू नियंत्रण के लिए वैक्यूम स्प्रे से किए गए दवा का छिड़काव

0
33

डेंगू के विरुद्ध अधिनियम के तहत 5 लोगों पर जुर्माना

डेंगू से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी…डेंगू से बचने यह उपाय है जरूरी























रायगढ़ टॉप  न्यूज 20 सितम्बर 2023। बुधवार की दोपहर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में डेंगू नियंत्रण को अधिक कारगर बनाने के लिए 9000 क्षमता वाली वैक्यूम टैंक से एंटी लार्वी दवा का स्प्रे कराया गया। पुलिस लाइन एवं केवड़ा बड़ी बस स्टैंड बैंक रोड क्षेत्र में कमिश्नर चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर मरमट एवं उपायुक्त सुतीक्ष्ण यादव ने खड़े होकर वैक्यूम टैंक से एंटी लार्वी दवा का छिड़काव कराया।

डेंगू नियंत्रण के लिए निगम प्रशासन द्वारा सुबह से शाम तक कार्य किया जा रहा है सुबह के समय संदिग्ध संवेदनशील क्षेत्र जहां पर भी डेंगू के केस मिले हैं या मिल रहे हैं वहां एंटी लार्वी दवा का छिड़काव डोर टू डोर कराया जा रहा है। इसी तरह दोपहर और शाम के समय मच्छरों के नियंत्रण के लिए फागिंग मशीन से धुंआ कराया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण के लिए दवा छिड़काव को अधिक कारगर बनाने के लिए 9000 लीटर क्षमता वाले वेक्यूम मशीन का उपयोग किया गया। विशालकाय वैक्यूम मशीन में एंटी लार्वा गोल बनाया गया। इसके बाद पुलिस लाइन के संदिग्ध स्थान और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पीछे बैंक रोड मोहल्ले के तरफ संदिग्ध स्थानों पर वैक्यूम स्प्रे से एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया गया। इसी तरह सुबह से ही 10 लोगों की टीम वार्ड क्रमांक 15, 17 और 18 में स्प्रे मशीन के साथ भेजा गया जो तीनों ही वार्ड के विभिन्न मोहल्ले के नाले गड्ढे घरों के अंदर कूलर एवं संदिग्ध स्थानों पर एंटी लार्वी टेमीफॉस दवा का छिड़काव किया गया। इधर निगम की टीम और स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा डेंगू फैले मोहल्ले में डोर टू डोर सर्वे कर उन्हें डेंगू के लक्षण, बचाव के तरीकों के साथ नियंत्रण संबंधित जानकारी दी जा रही है।

डेंगू से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी…डेंगू से बचने यह उपाय है जरूरी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने डेंगू के कारण एवं लक्षण, उसके रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में एडवायजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि डेंगू से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान और जागरूक रह कर इससे बचा जा सकता है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह दिन में काटता है। पाँच से छह दिन बाद डेंगू के लक्षण नजर आते हैं। उन्होंने जिलेवासियों को डेंगू बीमारी से खुद को बचाने के लिए विभिन्न उपायों का पालन करने की सलाह दी है।

डेंगू से बचने यह उपाय है जरूरी

बारिश के बाद अपने घर के आसपास पानी जमा होने की जांच करें। सभी पानी के कंटेनरों/ओवरहेड टैंकों आदि को ठीक से ढककर रखें। हफ्ते में एक बार घरों, कार्यालयों, कारखानों, स्कूलों आदि में सभी कूलरों और कंटेनरों को साफ कर के सुखाएं। हर हफ्ते फ्रिज की पिछली ट्रे में पानी जमा होने की जांच करें और उन्हें अच्छे से सुखाएं। पक्षियों और जानवरों को खिलाने वाले बर्तन डेंगू का कारण बनने वाले मच्छर के प्रजनन का संभावित स्रोत हैं, इसलिए इन्हें स्क्रब से साफ करें और हर हफ्ते पानी बदले। मच्छरों के काटने से बचने के लिए दिन के समय खुले हिस्सों पर मच्छर निरोधक दवा या लोशन का प्रयोग करें। मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े और लंबे कपड़े व पतलून पहनें जो हाथ और पैरों को ढकें। मच्छरों को दूर रखने के लिए जालीदार दरवाजे व खिड़कियां, मच्छर कॉइल वेपरमैट आदि का उपयोग करें। दिन के समय विशेष रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। उपरोक्त किसी भी तरीके से डेंगू के मरीजों को मच्छर के काटने से बचाएं। सुनिश्चित करें कि ईमारतों के आसपास के जमीनी क्षेत्रों में, छत पर कोई जलजमाव न हो और खुले स्थानो पर कोई टूटा हुआ फर्नीचर या कबाड़ न हो।

यह एहतियात है जरूरी
टूटे हुए मिट्टी के बर्तन, बोतलें, गमले, फूलदान आदि को बाहर या छतों पर एकत्र न होने दें। उपयोग में न होने पर डेजर्ट कूलर में पानी न छोड़ें। फूलों के गमलों के नीचे प्लेटें न रखें। पानी को बिना ढके या ठीक से ढके हुए कंटेनरों और टैंकोंं में न रखें। घरों, वर्कशॉप, गोदामों आदि के बाहर टायर न रखें। नारियल पानी पीने के बाद नारियल के छिलकों को खुले में न फेंके, क्योंकि इन छिलकों में बारिश का पानी जमा हो सकता है, जिससे मच्छर पनप सकते हैं। गिलास, कप, प्लेट, कुल्हड़ आदि जैसी डिस्पोजेबल वस्तुओं को खुले में न फेंकें क्योंकि इन वस्तुओं में भी पानी जमा होने से मच्छरों के प्रजनन का खतरा हो सकता है। डेंगू बुखार के रोगियों को एस्पिरिन और ब्रूफेन न दें, प्लेटलेट्स बहुत कम होने पर रक्त स्राव हो सकता है इसलिए टेबलेट पेरासिटामोल का उपयोग बुखार और शरीर दर्द के लिए किया जा सकता है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here