Raigarh News: रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, रकम भी जब्त

0
37

कल रायगढ़ में हुई थी छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी डकैती, 5 करोड़ 62 लाख की डकैती
बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता, क्रेटा कार और ट्रक जब्त
सभी आरोपी वारदात के बाद झारखंड भागने की फिराक में थे
डीआईजी ने रायगढ़ टॉप न्यूज से पुष्टि की

आईजी अजय यादव खुद रायगढ़ में रातभर पुलिस टीम को करते रहे मॉनिटरिंग
पुलिस की चाक चौबंद नाकेबंदी से पकड़े गये आरोपी
बलरामपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को रायगढ़ पुलिस को सौंपा























सभी आरोपी हथियारों से लैस थे
डकैती के पैसों को ले जाने के लिए आरोपियों ने 15 से 16 लाख रुपए में एक ट्रक खरीदा था

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुई 5 करोड़ 62 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। साथ ही लूटी हुई नगदी भी जब्त कर ली गई है। आरोपियों को बलरामपुर में एसपी लाल उमेद की मदद से बलरामपुर पुलिस ने पकड़ा है। सभी आरोपी वारदात के बाद झारखंड भागने की फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई पिस्टल भी बरामद की गई है। वहीं घटना में शामिल पांच आरोपी फरार है, जिनकी तलाश को जा रही है।

रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंकमें हुई करोड़ों रुपये की डकैती मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डकैती करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक होंडई क्रेटा कार, एक ट्रक और चालक के साथ दो अन्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. यह सफलता रामानुजगंज पुलिस के टीम को मिली है. बता दें कि ये घटना छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी डकैती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी हथियारों से लैस थे. डकैती के पैसों को ले जाने के लिए आरोपियों ने 15 से 16 लाख रुपए में एक ट्रक खरीदा था. आरोपी छत्तीसगढ़ से झारखंड भागने के फिराक में थे लेकिन पुलिश की सूझबूझ से लुटेरे हत्थे चढ़ गए.

पूरे मामले में हमारी बात पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारी बात रायगढ़ पुलिस से हुई है. वहां की टीम बलरामपुर पहुंच रही है. पकड़े गए आरोपियों को रायगढ़ ही शिफ्ट किया जा सकता है.

ग्राहक बनकर एक्सिस बैंक में डकैती करने पहुंचे आरोपी
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिनदहाड़े सुबह के 9 बजे कुछ डकैत ग्राहक बनकर एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे. जहां बैंक मैनेजर के साथ डकैतों ने मारपीट के बाद चाकू से हमला कर दिया, जिससे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया. डकैत बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 7 से 8 करोड़ रुपये कैश और 4 किलो सोना लूटकर मौके से फरार हो गए. हमले में घायल मैनेजर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई. वहीं बीती रात करीब 11 से 12 बजे पुलिस ने नाकेबंदी कर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस के टीम ने आरोपियों को पकड़ा है.

मंगलवार की सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच एक्सिस बैंक में आधा दर्जन डकैतों ने हथियार के दम पर मैनेजर को जख्मी कर चार करोड़ 19 लाख नगदी, तीन किलों सोना करीब 5 करोड़ 62 लाख की डकैती कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद आईजी अजय यादव, डीआईजी रामगोपाल गर्ग एसपी सदानंद मौके पर पहुंचे थे। सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज के बाद पुलिस ने रायगढ़, बलरामपुर सहित बिलासपुर संभाग की पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को आशंका थी कि सभी डकैत झारखंड औऱ बिहार के हो सकते है। आईजी अजय यादव के निर्देश पर बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह भी इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए थे। पुलिस को मंगलवार घटना वाली रात जानकारी मिली कि सीसीटीवी में दिखाई दे रही क्रेटा को बलरामपुर में देखा गया है। तत्काल पुलिस हरकत में आई और रामानुजगंज के पास क्रेटा को घेराबंदी कर रुकवाया गया। क्रेटा कार सवार दो डकैत को पकड़ा गया।

दोनों डकैतों से पूछाताछ में अपने अन्य साथियों को ट्रक में नगदी रख भागने की जानकारी दी। पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात 1 बजे बलरामपुर से 40 किलोमीटर दूर रंका झारखंड से ट्रक के साथ तीन आरोपी को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से डकैती की पूरी रकम भी बरामद की गई है। साथ ही दो हैंडमेड वैपन भी बरामद की गई है।

सभी आरोपी शातिर थे और उन्हें पता था कि डकैती के बाद उन्हें पुलिस तलाशेगी। पुलिस से बचने तीन आरोपी ट्रक में नगदी रख झारखंड की ओर जा रहे थे। इस दौरान बलरामपुर पुलिस ने सभी को दबोच लिया।

इस डकैती कांड में लगभग 10 आरोपी शामिल है। पांच पकड़े गए, पांच फरार है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। बलरामपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को रायगढ़ पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए आरोपी झारखंड और बिहार के है। रायगढ़ पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले में खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here