रायगढ़ टॉप न्यूज 18 सितंबर। पितृमोक्ष गया श्रद्धांतर्गत श्रीमद भागवत कथा का आयोजन रायगढ़ के स्टेडियम रोड जलसा मैरिज गार्डन में हो रहा है। शहर के प्रतिष्ठित गोयल (लुहारीवाला) परिवार द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ 18 से 24 सितंबर तक चलने वाले इस सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भव्य आतिशबाजी व गाजे-बाजे के साथ सेठी नगर दुर्गा मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ कथा वाचक श्रद्धेय पं. रमाकांत गोस्वामी जी की उपस्थिति में भागवत उठाया गया। इसके पश्चात शोभा यात्रा के साथ जलसा मैरिज गार्डन कथा स्थल पहुंचे जहां विधिवत पूजा-अर्चना किया गया और इसके साथ ही शाम करीब 4 बजे भागवत कथा प्रारंभ हुआ।
शोभा यात्रा के दौरान खुबसुरत रथ पर कथा वाचक पं. रमाकांत गोस्वामी जी विराजमान रहे जिनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। मैरिज गार्डन कथा स्थल पर व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक पं. श्री गोस्वामी जी ने कथा के पहले दिन भागवत कथा के महता को बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के सब दुख दूर होते हैं और पापों का अंत होता है।