Raigarh : पांच दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
63

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 सितंबर 2023। लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी की अभिनव पहल से मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास आगामी 17 से 21 सितंबर तक समाज सेवा के पवित्र उद्देश्य से पांच दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन इस बार पुन: किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने बताया कि इस नि:शुल्क बिना आपरेशन प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के अंतर्गत कंचन सेवा संस्था उदयपुर के चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ लोकपाल सिंह व टीम के दस सदस्यगण शिरकत करेंगे।

भव्यता देने में जुटे सदस्य
17 से 21 तक पांच दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के आयोजन को भव्यता देने में लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, (9425250919)सचिव कुलवंत टूटेजा सचिव (9827117361) आलोचन गुप्ता कोषाध्यक्ष (9893551073) जुटे हैं। वहीं चिकित्सा लाभ के इच्छुक लोग इन नंबरों पर विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।























यह होगा आपरेशन
श्री लेंध्रा ने बताया कि समाज के इस नि:शुल्क बिना आपरेशन प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के अंतर्गत घुटने की तकलीफ में प्रमुख रुप से ग्रीस का खत्म होना, लिंगामेंट का कमजोर होना, सूजन होना, पानी भरना, उठने बैठने में परेशानी होना, पालथी मारकर नहीं बैठ पाना, चलते समय आवाज का आना, दर्द का अधिक होना, हड्डियों का घिसना, कमजोर होना, इसी तरह कमर दर्द की तकलीफ मनकों का गैप होना, सोते समय व बैठते समय दर्द का बढ़ जाना, कमर में दर्द होना, सूजन होना, नींद का कम आना, खड़े रहने में दर्द का होना, कमर का झुक जाना आदि का ईलाज पुरुष का पुरुष टीम व महिला का महिला टीम के विशेषज्ञ करेंगे।

चिकित्सा का समय
उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क बिना आपरेशन प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं चिकित्सा हेतु रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। महिला एवं पुरुषों के उपचार की अलग-अलग व्यवस्था है। रजिस्ट्रेशन क्रमांक अनुसार प्रतिदिन उसी रोगी को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध होगी। इसी तरह चिकित्सा के लिए लूज कपड़े पहनकर तथा नेपकिन व तौलिया साथ लेकर आएं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here