Raigarh News: रेल को निजी हाथों में बेचने के षड्यंत्र से बचाने कांग्रेस पार्टी 13 सितंबर को रोकेगी रेल

0
43

रायगढ न्यूज 12 सितंबर। आज जिला कांग्रेस कार्यालय रायगढ़ में विधायक प्रकाश नायक की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की रूपरेखा की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।

अनिल शुक्ला ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को खत्म करने की साजिश रच रही है. इस आरोप पर कांग्रेस कमेटी मेँ हुई बैठक में रेल रोको आंदोलन के प्रस्ताव पर बताया कि केंद्र सरकार रेलवे को निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र रच रही है और बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर रही है. इससे रोजाना छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को परेशानी हो रही है. इन आरोपों के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेशभर में रेल रोको आंदोलन करने की योजना बनाई गई है.























इसके तहत बुधवार 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे रायगढ रेलवे स्टेशन में भी रेल रोकी जावेगी इस आंदोलन में कांग्रेस के सभी विंग के कार्यकर्तागण शामिल होंगे। इस आंदोलन की कड़ी में सभी कांग्रेसजनों ने  विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में रेल आंदोलन संबंधित पोस्टर लगाने व पाम्पलेट वितरण का कार्य भी किया । उनके साथ पोस्टर अभियान में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शुक्ला जिला कांग्रेस अध्यक्ष ,माननीय विधायक प्रकाश नायक,दीपक पांडेय,उपेंद्र सिंह,सलीम नियारिया ,शाखा यादव,विकास ठेठवार,मदन महन्त, राकेश पांडेय,अरुण गुप्ता,डॉ राजू अग्रवाल,रमेश बंसल,संतोष बोहिदार,शकील अहमद सेवादल,रानी चौहान, नारायण घोरे,वसीम खान,आशीष जायसवाल, सत्य प्रकाश शर्मा,विनोद कपूर,नरेंद्र जुनेजा, रिंकी पांडेय,संतोष चौहान,गौरांग अधिकारी,संजय सिंह,दयाराम धुर्वे, रमेश कुमार भगत,हरेराम तिवारी,बीरू गुप्ता,अभिषेक शर्मा,भरत तिवारी,प्रदीप मिश्रा,मनोज भटवलिया, रेखा बरेठ,संजुक्ता सिंह राजपूत,यशोदा कश्यप,अरुणा मेश्राम,केवड़ा बाई, अमरकांत साहू प्रदीप चौहान,गणेश घोरे,वकील अहमद,लक्ष्मण महिलाने,सैय्यद इम्तियाज,हरिराम खूंटे,सुजय राय, मिंटू मजीद,विकास कुमार बोहिदार,वासुदेव प्रधान,मनोरंजन नायक सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here