रायगढ़ टॉप न्यूज 11 सितम्बर 2023/ भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत टाटा ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड में मात्र 399 रूपये में 10 लाख का बीमा किया जा रहा है जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरूद्ध नॉमिनी को 10 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। साथ ही स्थायी व अस्थायी रूप से आंशिक/पूर्ण विकलांगता, दुर्घटना वश अंग विच्छेद और पैरालिसिस, दुर्घटना में चिकित्सा खर्च भी दिया जाता है। ज्ञात हो कि स्व.अमन वैष्णव द्वारा 11 मार्च 2023 को मात्र 399 रुपये से समकेरा पोस्ट ऑफिस के द्वारा टाटा ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड का बीमा कराया गया था जिनकी दुर्भाग्यपूर्ण रोड दुर्घटना में 28 मार्च 2023 को निधन हो गया है जिसका क्लेम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा रायगढ़ को प्राप्त हुआ है। जिस पर डाक विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 दिनों के भीतर 10 लाख रुपये का भुगतान नॉमिनी सौरभ वैष्णव को किया गया है जो कि क्लेम निपटान में डाक विभाग की तत्परता को बताता है। चीफ पोस्ट मास्टर वीणा आर. श्रीनिवास रायपुर और अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग नरेन्द्र कुमार राजपाल द्वारा 7 सितम्बर 2023 सौरभ वैष्णव, समकेरा तमनार, रायगढ़ से मुलाकात किया गया।
भारतीय डाक विभाग द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड, ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस, प्रीमियम खाता, डाकघर बचत खाता, महिला सम्मान खाता, सुकन्या खाता, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन इत्यादि योजनाएं चलायी जा रही है। जिसका फायदा जनसामान्य को हो रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम डाकघर से संपर्क करें एवं भारतीय डाक विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं।