Raigarh News: अवैध खनिज परिवहन पर लगातार होनी चाहिए ठोस कार्रवाई- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

0
40

साप्ताहिक बाजारों में पसरा लगाने वालों से नहीं हो किसी प्रकार की अवैध वसूली, कलेक्टर ने सभी सीईओ जनपदों को दिए निर्देश
जिम्मेदारी के साथ प्रतिमाह छात्रावास-आश्रमों का निरीक्षण करें अधिकारी
डेंगू रोकथाम व उपचार हेतु समुचित प्रबंध के लिए कलेक्टर सिन्हा ने किया निर्देशित
रोजगार मेला जल्द, कलेक्टर ने तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 5 सितम्बर 2023/ अवैध खनिज परिवहन पर लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। विभागीय अमला पूरी सक्रियता से जांच अभियान चलाए और खनिज के अवैध परिवहन पर ठोस कार्यवाही करें। उक्त बातें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। कलेक्टर सिन्हा ने इसके साथ ही परिवहन और पर्यावरण विभाग को भी खनिज विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को भी इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।























कलेक्टर सिन्हा ने धान खरीदी को लेकर विभागीय तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि समितियों और खरीदी केंद्रों में सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। कलेक्टर सिन्हा ने बैठक में गिरदावरी कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शुद्ध व त्रुटिरहित गिरदावरी की जानी है। उन्होंने सभी एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में गिरदावरी कार्य के निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सितम्बर तक गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया जाना है। प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अमले की मीटिंग में इस कार्य के प्रगति की अनिवार्य समीक्षा सभी तहसीलों में करने के निर्देश दिए।


डेंगू के मामलों से निपटने के लिए विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के बारे में भी कलेक्टर सिन्हा ने जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। फॉगिंग के साथ दवा का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं डेंगू मरीजों के उपचार के संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि यहां मरीजों के लिए अलग से 10 बिस्तरीय वार्ड तैयार किया गया है। जहां डेंगू के मरीजों का इलाज किया जाएगा। जांच के लिए आने वाले लोगों को डेंगू मच्छर से बचाव के लिए स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी जा रही है। कलेक्टर सिन्हा ने घरों में लम्बे समय से जमे रखे पानी को अनिवार्य रूप से खाली करवाने तथा टेमीफास की दवा का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए।


इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिम्मेदारी के साथ प्रतिमाह छात्रावास-आश्रमों का निरीक्षण करें अधिकारी
कलेक्टर सिन्हा ने अधिकारियों द्वारा छात्रावास-आश्रमों के निरीक्षण के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देना प्राथमिकता है। इसके लिए जरूरी है कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है वे प्रतिमाह जिम्मेदारी के साथ छात्रावास-आश्रमों का निरीक्षण करें। वहां सुविधाओं का जायजा ले तथा जो भी कमी या सुझाव है उसका प्रतिवेदन में उल्लेख करें। उन्होंने कन्या आश्रम-छात्रावासों के नियमित निरीक्षण के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया।

साप्ताहिक बाजारों में पसरा लगाने वालों से न हो अवैध वसूली
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि गांव में साप्ताहिक बाजारों में पसरा लगाने वालों से अवैध वसूली की शिकायत मिली है। यह गंभीर बात है उन्होंने सभी सीईओ जनपद पंचायत को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में पसरा लगाने वालों से किसी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए। सभी पंचायतों में यह सुनिश्चित करवाएं।

रोजगार मेला जल्द, कलेक्टर ने तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने रोजगार मेले का आयोजन के संबंध में जानकारी ली। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उद्योगों तथा कंपनियों से वेकेन्सी ली जा रही है। जिसके पश्चात एक दो दिनों में आवेदकों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द रोजगार मेला आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। उन्होंने अगले सप्ताह मेला का आयोजन करने के निर्देश दिए।