Raigarh News: रायगढ़ के ऐतिहासिक जन्माष्टमी पर्व और झूला उत्सव को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

0
38

रूट ले आउट, डायवर्सन पॉइंट, पार्किंग स्थल और प्रतिबंधित स्थल की पूरी जानकारी बस एक क्लिक पर

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 सितंबर 2023। आने वाले दिनों में रायगढ़ के प्रसिद्धि प्राप्त जन्माष्टमी पर्व एवं झूला उत्सव के दौरान जिला मुख्यालय में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा शहर के कुछ प्रमुख मार्गो में डायवर्सन पॉइंट, पार्किंग स्थलों को चिन्हांकित किया गया है । साथ ही कुछ स्थानों को चार पहिया, दो पहिया और ऑटो पार्किंग के लिए प्रतिबंधित किया गया है । यातायात पुलिस द्वारा “रूट ले आउट” मीडिया के माध्यम से साझा कर उत्सव के दौरान 5 सितंबर से 9 सितंबर तक गणमान्य नागरिकों तथा श्रृद्धालुओं को वन वे का पालन करने, वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर किए जाने की अपील किया जा रहा है ।























रूट ले आउट, डायवर्सन पॉइंट, पार्किंग स्थल और प्रतिबंधित स्थल की जानकारी

जिला / दीगर जिला क्षेत्रांतर्गत निवासरत गणमान्य नागरिक, आमजन, श्रद्धालु भक्तजनो को सूचित किया जाता है कि जिला ईकाई की प्रसिद्धि प्राप्त जन्माष्टमी पर्व एवं झुला उत्सव दौरान जिला मुख्यालय के व्यस्तम यातायात को दृष्टिगत रखते हुए यातायात विभाग द्वारा रूट चार्ट तैयार किया जाकर निम्नानुसार मार्ग डायवर्सन व्यवस्था की गई है

डायवर्सन पाइट/मार्ग के रूप मे कार्य:-

1. जिला मुख्यालय मे दिनांक 05.09.2023 से 09.09.2023 तक यातायात व्यवस्था एकांगी मार्ग के रूप मे अमल मे लिया जावेगा ।
2. रेल्वे स्टेशन पाइंट नं. 06 से चक्रधरनगर की ओर जाने वाली यातायात पाइंट नं. 08 सुभाष चौक होते हुए पाइंट नं. 09 गद्दी चौक से डायवर्ट होकर चांदनी चौक या सर्किट हाउस के रास्ते चक्रधनगर की ओर जा सकते है ।
3. चक्रधनगर नगर से रेल्वे स्टेशन की ओर आने वाली यातायात पाइंट नं. 04 शहीद चौक से सारंगढ़ चौक से मालधक्का रोड होते हुए पाइंट नं. 06 रेल्वे स्टेशन आ सकती है।

पार्किंग स्थल :-
1. मिनी स्टेडियम (चक्रधरनगर की ओर से आने वाली वाहनो के लिए)
2. रामलीला मैदान (केवड़ाबाड़ी की ओर से आने वाली वाहनो के लिए)
3. नटवर स्कूल ( कोतरारोड मार्ग की ओर से आने वाली वाहनो के लिए)
4. पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड (सारंगढ़ – चंद्रपुर की ओर से आने वाली वाहनो के लिए)
5. गांधी गंज ( शहर के आमजनों के वाहनों के पार्किंग के लिए)

प्रतिबंधित पाइंट ( चार पहिया / दो पहिया / आटो वाहन )
1. गद्दी चौक । 2. सुभाष चौक । 3. सारंगढ़ चौक । 4. ओव्हर ब्रीज (गोगाराईस मिल ) 15. कोष्टापारा तिराहा । 6. सिल्वर पैलेष तिराहा ।
अपील :- जन्माष्टमी पर्व दौरान सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बनाये रखने यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बनाये गये रूट चार्ट का उपयोग कर यातायात पुलिस रायगढ़ को सहयोग प्रदान करें ।