शासकीय स्कूल बड़े अतरमुडा में संपन्न
रायगढ़ टॉप न्यूज 2 सितम्बर 2023।लीनेस क्लब एरिया 6 की एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय ने बच्चों की स्वाभाविक प्रतिभा को निखारने और उनमें सृजन क्षमता के विकास के साथ साथ पढ़ाई और अन्य सह गतिविधियों में प्रोत्साहन और प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से अपने एरिया 6 के एरिया प्रोजेक्ट के रूप में विद्यालयों में बच्चों के लिए फाइव स्टार अवार्ड कार्यक्रम शामिल किया।
विविध आयोजन
विद्यालय के स्टाफ के साथ बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना, छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित करना और प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार प्रदान करने के साथ बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना रहा । एरिया 6 के सभी लीनेस क्लब इसमें अपना पूरा योगदान करते हुए उत्कृष्ट सेवा कार्य किया।
बच्चों को किया गया पुरस्कृत
लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली सोनाली जी की रायगढ़ में विजिट होने पर वे सर्वप्रथम लीनेस क्लब सेवांजली द्वारा फाइव स्टार गतिविधि हेतु चयनित शासकिय प्राथमिक विद्यालय बड़े अतरमुडा मे एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय के साथ अवलोकन हेतु स्वयं भी विजिट किया । आज के इस कार्यक्रम में प्रोत्साहन के रूप में एरिया ऑफिसर के द्वारा 5 बच्चों को स्कूल बैग दिया गया । सेवांजली के द्वारा सभी बच्चों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकता को महसूस करते हुए चप्पल और प्रोत्साहन के लिए फाइव स्टार मोमेंटो के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया । अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली सोनालीजी एवं कैबिनेट सचिव ली रश्मि जी के द्वारा विद्यालय की सभी महिला कार्यकर्ताओं को साड़ी और सभी उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ की विशिष्ट व्यंजन बड़ा, चटनी और फ्रूटी का स्वल्पाहार करवाया गया । बच्चों में ड्राइंग और राखी मेकिग प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें राखी मेकिग में आलोक खड़िया 3री, सागर सिदार 4थी, आशीष खड़िया 5वी और ड्राइंग प्रतियोगिता में ललिता खड़िया 4थी, चिराग सिदार 5वी और अभिमन्यु यादव को चयनित कर पारितोषिक वितरण किया गया।
परिसर में लगाए पौधे
अतिथियों ने विद्यालय परिसर में परिजात के पौधे भी लगाए । बच्चे अतिथियों को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुए, बच्चो ने अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए छोटे छोटे स्वागत कार्ड बनाकर दिए, अतिथिओ के स्वागत मे स्वागत गीत गाए, बच्चों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ली सोनाली जी, एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय,कैबिनेट सचिव ली. रश्मि जी, लीनेस सेवांजली के सभी सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया और भविष्य में एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रतिज्ञा की।
इनकी रही उपस्थिति
वहीं आज के कार्यक्रम में सेवांजली की ली निशत अली, ली ममता चैहान, कैबिनेट सचिव ली रश्मि अग्रवाल, एरिया एडवाइजर ली सुधा मिश्रा, एरिया सचिव ली प्रियंका श्रीवास्तव की उपस्थिति प्रमुख रही । पूरे विद्यालय परिवार का इस पूरे प्रोजेक्ट कार्यक्रम में भरपूर योगदान और सहयोग रहा । एरिया ऑफिसर ली सुमिता पांडेय ने पूरे विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया है और सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी ।