Raigarh News: चुनावी तैयारियों को लेकर डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने लिया रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक

0
29

आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के साथ सोशल मीडिया की निगरानी और भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश

बैठक में कानून व्यवस्था, मतदान केंद्रों और सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा, दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश























 

रायगढ़  टॉप न्यूज 2 सितंबर 2023। आज दिनांक 02/09/2023 को पुलिस कंट्रोल रूम, रायगढ़ मीटिंग हॉल में श्री राम गोपाल गर्ग उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ द्वारा रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ली गई । समीक्षा बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के मतदान केदो की स्थिति, संवेदनशील, अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रो की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने सहित अर्धसैनिक बलों के ठहरने, कानून व्यवस्था, वीआईपी सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा किया गया । बैठक में डीआईजी श्री गर्ग द्वारा विगत माह जिले में घटित अपराधों तथा विभिन्न थानों में की गई कार्यवाही का विश्लेषण किया गया । उन्होंने बैठक में महिला व बच्चों संबंधी लंबित अपराधों, लघु अधिनियम व प्रतिबंधक कार्यवाही, समंस-वारंट की तामीली, निगरानी और गुण्डा-बदमाश आदि पर कार्यवाही की समीक्षा किया गया तथा अधिकारियों को कार्यवाही को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में डीआईजी गर्ग द्वारा राजपत्रित अधिकारियों से थानावार कानून व्यवस्था पर समीक्षा कर अधिकारियों को शांति व्यवस्था को प्रभावित करने तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये । बैठक में जिले की मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सोशल मीडिया के प्रत्येक एक्टिविटी पर निगाह रखकर भ्रामक खबरें प्रचारित करने वालों पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । उन्होंने व्हीव्हीआईपी आगमन को लेकर उनके सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया व सुरक्षा संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं तथा समंस/वारंट की शत-प्रतिशत तामीली और आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी (IUCAW) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद भैया, एडिशनल एसपी रायगढ़ संजय महोदवा, एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी (प्रशिक्षु) अमन लखीसरानी, आर.आई. अमित सिंह तथा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here