Raigarh News: खुले में रोड पर पशुओं को नहीं छोडने के संबंध में निकली जन-जागरूकता रैली

0
35

 जिला पुलिस, यातायात विभाग व जेएसपी फाउण्डेशन का रैली में रहा विशेष सहयोग
पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु पशुपालकों को किया गया जागरूक

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 सितम्बर2023। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर पशुओं से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिले में खुले में विचरण करने वाले पशुओं के गले में रेडियम बैंड एवं टैगिंग का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को खुले में नही छोडने के संबंध में पशुपालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से रायगढ़ शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित रहे। रैली को सफल बनाने में जेएसपी फाउण्डेशन के साथ-साथ स्थानीय जिला पुलिस व यातायात विभाग का भी विशेष सहयोग रहा।























उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 3 सितम्बर तक राष्ट्रीय, राज्य राजमार्ग एवं प्रमुख मार्गो पर पाये जाने वाले घुमन्तु पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने एवं टैगिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही विभाग द्वारा पशुपालकों के व्यवहार परिवर्तन हेतु ग्रामों, वार्डों में शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पशुपालकों को पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें पशुओं को खुले में न छोडने तथा घर में ही बांधकर रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं के साथ ही पशुओं को भी सुरक्षित रखा जा सके।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here