Raigarh News: देवांगन जन कल्याण समिति का हुआ गठन…सर्वसम्मति से गोपीनाथ मेहर बने अध्यक्ष

0
49

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 सितम्बर2023। मां परमेश्वरी की असीम कृपा से 31 अगस्त की शाम देवांगन धर्मशाला, में रायगढ़ देवांगन समाज के तीन गांवों की अहम बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से देवांगन जन कल्याण समिति का गठन किया गया। देवांगन समाज की उन्नति और समाज के बेहतर विकास के लिए गठित समिति में रायगढ़ जिला देवांगन समाज के हर व्यक्ति जुड़कर समाज को आगे बढ़ाने में आप सहयोग दे सकते है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों को फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में छ.ग.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के डायरेक्टर जगदीश मेहर ने समिति गठित करने के सुझाव पर मुहर लगाते हुए इसे अच्छा पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस समिति के माध्यम से समाज में जनहित के कार्य होंगे, जिससे समाज का विकास होगा। अच्छे समाज का निर्माण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। जब हर व्यक्ति अच्छा काम करेगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा तो निश्चित रूप से समाज की उन्नति होगी। जिसके लिए रायगढ़ शहर के हर क्षेत्र से देवांगन समाज के सभी वर्ग के लोगों की प्रमुख भागीदारी होना जरूरी।























पार्षद संजय देवांगन ने कहा कि जब कोई समाज सकारात्मक बदलाव को अपनाता है तब वह और अधिक मजबूत हो जाता है। हम सभी जानते हैं कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। जो रूढिवादी और परंपरावादी समाज अपनी मान्यताओं और परंपराओं को बदलना नहीं चाहता वह मुख्यधारा से कट जाता है। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए देवांगन जन कल्याण समिति गठन का होना अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि इस समिति के माध्यम से पूरा आय-व्यय का ब्यौरा डिजीटल होना चाहिए, ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रही। उन्होंने कहा कि मैं समाज के उत्थान के लिए सदैव साथ खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देवांगन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here