रायगढ़। रायगढ़ की माटी के लाल सुनील रामदास ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। सुनील रामदास का कहना है कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की बहुत आवश्यकता है। यहाँ बहुत से काम रुके हुए हैं। हमारा रायगढ़ शहर बहुत ही प्यारा है। यह ऐतिहासिक और रियाशत कालीन शहर है। यह राजा चक्रधर सिंह क नगरी है। यह दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी है। । रायगढ़ शहर केलो नदी के तट बसा है, जिसके चारों तरफ हरियाली, पहाड़ी और सुंदर मनोरम वातावरण है। यहाँ सभी लोग मिलजुल रहते हैं, सुंदर भाईचारा का वातावरण है। यहाँ अनेक समाजसेवी संस्थाएं चल रही हैं। सभी समाजसेवी संस्थाएँ बहुत अच्छा काम कर रही हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में रायगढ़ में औद्योगीकरण बढ़ गया है। जनसंख्या बढ़ गई है। बढ़ते जनसंख्या दबाव के कारण ट्रैफिक भी बढ़ गया है। हरियाली को नुकसान पहुंचा है। सभी दिशाओं में बसाहट बढ़ने के कारण पार्किंग की जरूरत है। सड़कों की जरूरत है। समय के साथ यहां का विकास थम सा गया है। नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्हें शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है, अच्छी सड़के नहीं मिल रही हैं। पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बहुत कमी है। सभी क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है। नया रायगढ़, खुशहाल रायगढ़, स्वच्छ रायगढ़, हरित रायगढ़, विकसित रायगढ़ के लिए मेरा सपना है, अगर मुझे अवसर मिलता है तो निश्चित रूप से आप सभी के सहयोग से आपकी भावनाओं को ऊपर रखकर, शीर्ष नेतृत्व को रायगढ़ में लाकर यहाँ की जो मिल भूत आवश्यकताएँ हैं, उनको पूरा करके आप और हम मिलकर एक नया विकसित रायगढ़ बनाएँगे। इसके आप और हम मिलजुल कर कार्य करेंगे।
सुनील रामदास ने कहा कि आगामी कुछ ही महीने में छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव होना है। यह चुनाव हमारे छत्तीसगढ़ के विकास और सुखद भविष्य के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा भाईयों एवं बहनों, रायगढ़ की विरासत को संजोने और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी क्षेत्रों में विकास करना है। इसके लिए सबको मिलजुल कर काम करना है।
रायगढ़ विधानसभा में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों समाहित हैं, जिसके कारण जनता की आवश्यकताएँ भी अलग-अलग हैं।
विकासशील और विकसित रायगढ़ की कल्पना को साकार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है, जो कि निम्न प्रकार से हैः
- रिंग रोड : रायगढ़ शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण
- ट्रेन ठहराव : वंदेभारत ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करना
- रेल्वे टर्मिनल : रेल्वे टर्मिनल के लिए पहल करना
- एयरपोर्ट : कोड़ातराई एयरपोर्ट का निर्माण
- कांप्लेक्स : रायगढ़ के संजय काम्पलेक्स को मांग के अनुरूप व्यवस्थित करना
- नहर : केलो नहर का विस्तार करना
- किसान समृद्धि : किसानों की आय वृद्धि के समुचित उपाय करना, जिसके लिए बीज, खाद, पानी, आदि उपलब्ध कराना
- दो फसली : किसानों दो फसल लेने की दिशा में कार्य करना
- स्वास्थ्य सेवा : मेडिकल कॉलेज का विस्तार करते हुए मौजूदा कमियों को दूर करना और स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में प्रत्येक नागरिक को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना
- हेल्थ कार्ड : रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों का ऑनलाइन सुविधा के साथ हेल्थ कार्ड बनवाना
- कुपोषण मुक्ति : विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाना
- पेयजल : घर-घर तक पीने का पानी मुहैया कराना
- आवास योजना : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना
- सड़क : नई सड़कों का निर्माण करना, चौड़ीकरण करना एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का उन्नयन करना
- बिजनेस कॉम्प्लेक्स : रोजगार के सृजन और प्रोत्साहन हेतु उन्नत बिजनेस काम्पलेक्स हब बनाना
- पार्किंग : पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करना
- स्वच्छता : शहर को स्वच्छता के संबंध में अग्रणी बनाना, कचरा प्रबंधन को सुनिश्चित करना
- पर्यावरण की रक्षा : पर्यावरण की रक्षा करना, जिसमें जनसंख्या के अनुपात पर बड़े वृक्षों का रोपण करना तथा वृक्षारोपण को बढ़ाने के लिए गांवों एवं शहर के वार्डों में नर्सरी स्थापित करना
- प्रदूषण नियंत्रण : रायगढ़ में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण प्रदूषण आदि पर नियंत्रण लाने का समुचित उपाय करना
- घरेलू लघु उद्यम : गांवों में आवश्यकतानुसार कुटीर उद्योग एवं अन्य आधुनिक माध्यमों से बेरोजगारी के स्तर में कमी लाना
- नारी सुरक्षा : महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आवश्यक कार्य करना
- उन्नत स्कूल : आवश्यकतानुसार नए स्कूल-कॉलेज का निर्माण करना एवं पूर्व के स्कूलों-कॉलेजों का रखरखाव एवं सौन्दर्यीकरण करना
- अधोसंरचना : स्कूलों में बुनियादी ढांचे का विकास करना, जैसे कि नए कक्षा-कक्ष, प्रयोगशालाएं, और खेल के मैदान.
- छात्रावास : छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण करना
- खेल : खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाना
- शिक्षक : स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करना एवं मेधावी छात्रों को चिन्हित कर आगे की शिक्षा के लिए सहयोग करना
- बालिका शिक्षा : बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए आगे लाने हेतु विशेष कार्य योजना तैयार करना.
- शैक्षणिक विकास : रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव एवं शहर को शैक्षणिक दृष्टिकोण से राज्य में अव्वल स्थान पर लाना
- चक्रधर समारोह : धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक चक्रधर समारोह का प्रतिवर्ष भव्य आयोजन करना.
- सेठ किरोड़ीमल : सेठ किरोड़ीमल की विरासत का संरक्षण करना.
- कला एवं साहित्य : कला एवं साहित्य की समृद्धि के लिए काम करना
- संगीत विश्वविद्यालय : रायगढ़ को कला नगरी के रूप में विकसित करने हेतु चक्रधर संगीत विश्वविद्यालय स्थापित करना.
- अंतरराष्ट्रीय पहचान : कला एवं संगीत के क्षेत्र में रायगढ़ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए सार्थक पहल करना.
- संगीत शिक्षक : सभी 12वीं स्तर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संगीत एवं कला शिक्षकों की नियुक्ति करना.
- कला : एकताल आदि गांवों के कारीगरों द्वारा बनाए जाने वाले कलात्मक उत्पादों को बढ़ावा देना जिससे रोजगार भी उपलब्ध हो
- रायगढ़ स्टेडिम और कलेक्टोरेट स्टेडियम को विकसित करना
- योग : जनमानस में योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्य करना
- विरासत संरक्षण : रायगढ़ राज महल को उनके परिवार की सहमति से शासकीय अधिग्रहण करते हुए संरक्षण एवं संग्रहालय के रूप में विकसित करना
- इप्टा रायगढ़ : नाट्य विधा को प्रोत्साहन देने के लिए इप्टा रायगढ़ के नेतृत्व में विशेष थीम पर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव आयोजित करना.
- नाट्य मंडली : गांवों की नाट्य मंडलियों को जीवंत करना
- समृद्ध गाँव : समृद्ध गांवों की परिकल्पना को साकार करना
- कल्याणकारी कार्य : मजदूर, किसान एवं व्यापारी के हितों के लिए कार्य करना।
- योजना क्रियान्वयन : केंद्र एवं प्रदेश की योजनाओं को जनता तक शत प्रतिशत लागू करवाना
- मांग पत्र भरवाना : प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र में जनता की मांग मंगवाना और कार्य की रूपरेखा बनाना
सुनील रामदास ने कहा – भाइयों एवं बहनों, मैं तो कुछ ही बातों को चिन्हित कर पाया हूँ। इसे और उन्नत करने के लिए जनता से सुझाव की आवश्यकता है। रायगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए एवं जनता की खुशहाली के लिए सहयोग की आवश्यकता है।
रायगढ़ अंचल के निवासरत प्रत्येक नागरिक के हितों के लिए काम करने हेतु हमें मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है।
आपका सेवक
सुनील रामदास
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)