कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा सितम्बर में पूरी की जानी है गिरदावरी, सभी राजस्व अधिकारी करें मॉनिटरिंग कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 29 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय-सीमा की बैठक में रायगढ़ शहरी क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकरणों के रोकथाम के लिए शहर के ऐसे स्थान जहां डेंगू के मामले अधिक आ रहे है, उसे चिन्हित कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जो एहतियात बरते जाने है उसकी पूरी जानकारी लोगों को दें तथा कूलर, छत पर टायर, टंकी आदि में जमा व रूका हुआ पानी खाली करवायें। जिससे डेंगू लार्वा पनपने न पाए। जहां मामले अधिक है वहां टेमीफॉस का छिड़काव करवायें। इसके साथ ही लोगों को डेंगू के लक्षणों को लेकर भी जागरूक करें। जिससे समय से उसका इलाज किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम को इसके लिए मिलकर कार्ययोजना बनाते हुए काम करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में गिरदावरी कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शुद्ध व त्रुटिरहित गिरदावरी की जानी है। उन्होंने सभी एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में गिरदावरी कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करें, सितम्बर तक गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया जाना है। उन्होंने गुरूवार को राजस्व अमले की मीटिंग में भी इस कार्य की समीक्षा सभी तहसीलों में की जाए। उन्होंने धान खरीदी की तैयारियों को लेकर भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी धान खरीदी केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्कूली छात्रों के जाति प्रमाण-पत्र निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को संंबंधित तहसीलदारों से समन्वय कर छात्रों के जाति प्रमाण-पत्र निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने छत्तीसगढिय़ां ओलम्पिक की जिला स्तरीय आयोजन की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने तथा खेलों के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए खेल अधिकारी को निर्देशित किया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आवारा मवेशी विचरण की शिकायत पर लगातार कार्यवाही रहे जारी
आवारा मवेशियों पर लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। नेशनल हाईवे पर आवारा मवेशियों के विचरण की शिकायत पर हेल्प लाईन नंबर जारी किए गए है। जिस पर सूचना प्राप्त होने पर पशुपालन विभाग संबंधित जनपद पंचायत से समन्वय कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पशुओं के टैगिंग का कार्य भी अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। उक्त बातें कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में भी आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए स्थानीय स्तर पर काउ कैचर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने गौठानों, कांजी हाऊस तथा गौशालाओं में ऐसे पशुओं को रखने के निर्देश दिए।
संयुक्त दल नियमित रूप से फील्ड पर करें जांच, अवैध उत्खनन व परिवहन पर करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री सिन्हा ने सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस, परिवहन, माइनिंग व पर्यावरण विभाग के संयुक्त दल का गठन किया है। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में उनके कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि फील्ड पर लगातार जांच अभियान चलाए। उन्होंने अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।