Raigarh News: बहनों ने भाल पर तिलक लगाकर कलाई में बांधी राखी

0
21

किण्डर वैली स्कूल में यादगार राखी फेस्टिवल का आयोजन

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 अगस्त 2023। शहर के रामलीला मैदान स्थित शिक्षा के क्षेत्र में जिले की अग्रणी शिक्षण संस्थान किण्डर वैली स्कूल में बच्चों के बौद्धिक विकास को प्रखर बनाने के मूल उद्देश्य से स्कूल की डायरेक्टर रीनू के विशेष मार्गदर्शन में। सांस्कृतिक, धार्मिक, राष्ट्रीय, वैज्ञानिक व विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है। जिसमें स्कूली बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा को समक्ष लाते हैं साथ ही उनको आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। डायरेक्टर रीनू व स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने संस्था की रिवायत को रवानी देते हुए विगत शनिवार को स्कूल में यादगार राखी फेस्टिवल का मनभावन आयोजन किया।























गुब्बारे से सजा स्कूल परिसर – –

सर्वप्रथम डायरेक्टर रीनू ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के महत्व को बताया इसके पश्चात शिक्षिकाओं ने भी बच्चों की खुशी के लिए स्कूल परिसर को खूबसूरत गुब्बारे से सजाया। तत्पश्चात राखी फेस्टिवल कार्यक्रम का आगाज हुआ।

बच्चों की खुशियाँ देखते बनीं – –

किण्डर वैली स्कूल के बच्चों की खुशियाँ देखते ही बन रही थी। वहीं खास बच्चों के लिए राखी फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत स्कूल की बच्चियों ने भाइयों के भाल में स्नेह का तिलक लगाकर राखी बांधे। जिसे देखकर सभी हर्षित हुए। वहीं राखी उत्सव के पश्चात मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया व विविध प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई थी। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें बच्चों ने अपने टेलेंट का खूब प्रदर्शन किया।

सभी मिलकर देते हैं भव्यता – –

स्कूल डायरेक्टर रीनू ने कहा कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं ताकि इनकी प्रतिभा सामने आए साथ ही ये सभी बच्चे हमारे राष्ट्रीय, सामाजिक, सांस्कृतिक व वैज्ञानिकता सभी महत्वपूर्ण व मूल चीजों से भी अवगत हों। वहीं इस राखी फेस्टिवल के आयोजन को सफल बनाने में किण्डर वैली स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों व बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here