Raigarh News: सीनियर क्रिकेट का ट्रायल कल…पहले होगा फिटनेस टेस्ट…फिर ट्रायल

0
40

रायगढ़ टॉप न्यूज 21 अगस्त 2023। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट के आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सीनियर टी-20 मैच हेतु टीम के लिए ट्रायल 23 अगस्त को ट्रायल स्टेडियम में ही होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि रायगढ़ स्टेडियम में दोपहर को 2 बजे से खिलाडियों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल के लिए चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता को मनोनीत किया गया है। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।

यह है नियमावली
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी खिलाडियों को अपनी कीट लानी होगी तथा कलर ड्रेस में आना होगा। राज्यस्तरीय टीम के ट्रायल हेतु 20-20 खिलाडियों को  सीएससीएस के निर्देश पर आगे भेजा जाएगा। जिसकी जानकारी पृथक से दी जाएगी। सभी नये खिलाडियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो सकेंगे। रजिस्टे्रशन के लिए ओरिजनल प्रमाण पत्र व डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र, मेनूवल जन्म प्रमाण पत्र, जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में प्रातरू 10रू30 से 1रू30 व शाम 5 से 8ः 30 बजे तक आकर करवा लें। विस्तृत जानकारी जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से ली जा सकती है। जिन खिलाडियों ने डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है वह अनिवार्य रूप से मैच से पूर्व बना लें। ताकि प्रतियोगिता में शामिल हो सके।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here