रायगढ़ टॉप न्यूज 21 अगस्त 2023। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक द्वारा आज हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर रामभांठा के प्रांगण में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया गया। उक्त समारोह में महापौर नगर निगम जानकी काटजू, वार्ड पार्षद श्रीमती ईश कृपा तिर्की, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधूलिका सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा डॉ.कॉकोली पटनायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पी.डी.बस्तिया एवं रामभांठा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं क्षेत्र के जनसामान्य उपस्थित रहे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल द्वारा जानकारी दी गयी कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त तक आयोजित किया जाना है। अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं, जिनका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत कोई भी टीका छूटा है, उनका नियमानुसार टीकाकरण किया जाएगा।