Raigarh News: रायगढ़ को मिली बड़ी सौगात…केंद्र सरकार ने तीन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मिली मंजूरी

0
37

सांसद गोमती साय सहित तमाम नेताओं और रेल प्रबंधन ने आज हरी झंडी दिखाकर रायगढ़ रेलवे स्टेशन में किया रवाना

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 अगस्त 2023। रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस, सूरत – मालदा एक्सप्रेस और हावड़ा-साईं नगर एक्स्प्रेस का ठहराव हुआ । जहां रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय सहित तमाम नेताओं और रेंलवे मंडल ने आज शाम 5 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किए ।























रेलवे स्टेशन में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद ने रायगढ़ वासियों और क्षेत्रवासियों को तीनों ट्रेनों के ठहराव के लिए शुभकामनाएं दी । तीनों एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार और केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को रायगढ़ जिले को मिली बड़ी सौगात के लिए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनताओ की ओर से आभार व्यक्त किए । वहीं लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के कई स्टेशनों को अमृत रेलवे स्टेशन में जोड़ने और भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के नेतृत्व में भारतीय रेल की सुविधाओं में बढ़ोतरी की बात कही ।

आपको बता देगी बिलासपुर रेलवे मंडल के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से रायगढ़ वासियों सहित क्षेत्र में काफी हर्ष का माहौल है । रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद गोमती साय के पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ क्षेत्र की जनताओं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किए । जहां रेलवे मंडल के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, ओपी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गुरूपाल सिंह भल्ला, बिलासपुर रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय , विकाश कुमार कश्यप वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित क्षेत्रवासी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here