Raigarh News: सड़क समतलीकरण के नाम पर हुई लीपा-पोती…पहली बारिश भी नही झेल सका बोईरदादर-इंदिरा विहार रोड़

0
26

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अगस्त 2023। शहर सरकार के द्वारा शहर के कई मार्गो का कायाकल्प किया गया है। इसी के तहत बोइरदादर विजयपुर इंदिरा विहार सड़क को भी सुधार कार्य कराकर मिट्टी डाली गई हैं किंतु पहली बारिश में ही यह फिलिंग एक बार फिर खड्ड में तब्दील हो चुकी है और आने-जाने वालों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बोईरदादर, विजयपुर, इंदिरा विहार रोड़ की जर्जर हालत को देखते हुए क्षेत्रवासियों के द्वारा इस मार्ग पर बड़े-बड़े खड्ड होनंे का हवाला देकर सड़क निर्माण की मांग उठाई गई थी। चूंकि नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर के भीतर अन्य मार्गो में डामरीकरण का कार्य कराया गया है। इसी के चलते चुनाव में लाभ लेने के उद्देश्य से इस मार्ग पर भी फिलिंग का कार्य करवाकर श्रेय लेने का प्रयास किया गया। किंतु नगर पालिका निगम सरकार की समतलीकरण की 02 दिन में ही तब पोल खुल गई जब पिछले दो दिनों के दौरान खंड वर्षा के कारण यह मार्ग एक बार फिर डबरी में तब्दील हो गया और इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों के लिये समस्या जस की तस बनी रह गई।























इस मार्ग पर दोबारा से खड्ड उभर जाने के कारण क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि शहर सरकार और उसके ठेकेदार ने सड़क समतलीकरण के नाम से क्षेत्र जनता की जनता के विश्वास और भावनाओं से खेल खेला है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here