Raigarh News: रायगढ़ में पहली बार रूकेगी हावड़ा-शिर्डी-सांईनगर एक्सप्रेस…सांसद गोमती साय हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना

0
33

पूर्व जेआरयूसीसी मेंबर गोपाल अग्रवाल ने ट्रेनों का स्वागत करने की अपील

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अगस्त 2023। रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज से हैदराबाद रक्सोल एक्सप्रेस के ठहराव के साथ साथ सूरत मालदा एक्सप्रेस, हावड़ा साइनगर शिर्डी एक्सप्रेस का लोकार्पण गोमती साय सांसद प्रकाश नायक विधायक एवम मण्डल रेल प्रबंधक की गरिमा मय उपस्थित में 18 अगस्त को दोपहर 3ः30 पर होगा, पूर्व रेल सलाहकार सदस्य गोपाल अग्रवाल हमेशा की तरह ट्रेन के यात्रियों को मिठाई खिलाकर ट्रेन का स्वागत करेंगे।























श्री अग्रवाल ने जानकारी दी की हैदराबाद से ये ट्रेन गुरुवार को रात्रि 11,10 रवाना होकर बल्लारशाह से गोंडिया से सुबह 9ः50,रायपुर से 12,45 बिलासपुर से दोपहर 2,45 पर रवाना होगी जो रायगढ़ शाम 4,45 पर रवाना होकर झारसुगुड़ा , राउरकेला, रांची होते हुऐ रक्सौल शनिवार को दोपहर 4,50 पहुंचेगी, रविवार को रात्रि 3,45 को ये ट्रैन रक्सोल से रवाना होकर सोमवार को रात्रि लगभग 2,50 रायगढ़, रायपुर 6,34 होते हुए हैदराबाद पहुँचगी, उल्लेखनीय रहे कि इन ट्रेनों के ठहराव की मांग वर्षो से थी और इन तीन ट्रेनों के रायगढ़ में स्टापेज को लेकर रायगढ़ सांसद गोमती साय पूर्व में रेल मंत्री से भी मिली थीं। जिसके बाद इन ट्रेनों के ठहराव को लेकर वाणिज्यक मंजूरी भी प्राप्त हो गई थी, रायगढ़ से अनेक यात्री अपने स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के लिए निरंतर इन मार्गो से आवागमन करते आ रहे हैं। उपरोक्त ट्रेनों का रायगढ़ में स्टापेज मिल जाने से जिले के रेल यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। ये ट्रैन इन यात्रियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी, गोपाल अग्रवाल ने रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। एवम अधिक से अधिक लोगो को इन ट्रेनों के ठहराव के स्वागत का आव्हान्न किया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here