हर्षोल्लास के साथ जिन्दल आदर्श भारती में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

0
60

किरोड़ीमलनगर। विगत दिवस जिन्दल आदर्ष भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किरोड़ीमलनगर में स्वाधीनता दिवस समारोह की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार अग्रवाल, चेयरमेन, आदर्ष भारती षिक्षण समिति, किरोड़ीमलनगर द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व तिरंगे की सलामी के साथ किया गया। इस अवसर पर श्री अनुज राम सिदार (कार्यवाहक सचिव) श्री दिनेष कुमार उरांव (कार्यपालन सदस्य) एवं षिक्षक/षिक्षिकाएं छात्र/छात्राएं एव किरोडीमल नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने उपस्थित स्वतंत्रता प्रेमी नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं षिक्षक-षिक्षिकाओं को 76वें स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरो ंमें लिखा गया एक ऐसा दिन जब भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सब कुछ न्यौछावर कर देने के बाद स्वतंत्रता का स्वाद चखा था। इस स्वतंत्रा को प्राप्त करने के लिए हमारे वीर देष भक्तों को अनेक कष्ट झेलने पडे तथा संघर्ष करना पडा, उन्ही के प्रयासों के फलस्वरूप भारत देष और देष की राजधानी दिल्ली के लाल किले पर पहली बार स्वतंत्रता का तिरंगा झंडा लहराया गया था। आज भारत, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और सरकार के हर-घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया है।
























विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख एवं प्राचार्य श्री सतीष कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में आजादी के बाद से अब तक भारत की क्रमिक विकास यात्रा को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आज हम विज्ञान, तकनीकी, कृषि, षिक्षा, साहित्य, खेल समेत तमाम मोर्चों पर भारत बहुत तरक्की कर चुके हंै। परमाणु क्षमता सम्पन्न हमारा देष अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुका है।
विद्यालय के मैनैजिंग डायरेक्टर एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रणय कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के प्रति लोगों के अन्दर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आजादी हम सबका अनमोल धरोहर है तथा हमें मिल जुलकर देष को उन्नत एवं समृद्धषाली बनाना है।

श्रीमती प्रियंका जैन (प्राचार्या, अंग्रेजी माध्यम) ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथियों, षिक्षक-षिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रा दिवस की हार्दिक शुभकमनाएं पे्रषित की।
श्री भरोस राम पटेल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने अपने उद्बोध में कहा कि हम जिस आजादी की छाया में सांस ले रहें हैं, इसके लिए हमारे अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर सपूतों ने बलिदान दिए हैं। आज हमारा देष तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। हम किसी भी स्थिति में अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे हैं। उन्होंने वर्तमान में देष के ज्वलन्त मुद्दों का जिक्र करते हुए देष के दुष्मनों को मुँह तोड़ जवाब देने की बात कही।
उक्त अवसर पर विद्यार्थ भवन से प्रभारी षिक्षिका श्रीमती रीना देवडा, षिक्षार्थ भवन से श्रीमती चारूलता शर्मा एवं कु. अनुपमा जेना एवं ज्ञानार्थ भवन से श्रीमती सुचिता पाॅल एवं श्रीमती आकांक्षा चैधरी के निर्देषन में देष भक्ति की भावना से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य एवं छ.ग. की संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही श्रीमती रमा पटेल, श्रीमती सावित्री चैधरी, श्री षिवम् पाण्डेय के मार्गदर्षन में तीनों भवनों के छात्र-छात्राओं द्वारा योगा की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्षकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का समापन श्री संजय कुमार शर्मा (प्राचार्य, हिन्दी माध्यम) द्वारा आभार प्रदर्षन एवं उपस्थित समस्त नागरिकों तथा विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के छात्र आदर्ष सिंह, कु. रिया भारती, कु. आषा केवंट एवं रवि वर्मा द्वारा षिक्षिका श्रीमती श्वेता सेवतकर एवं श्रीमती स्मृति दुबे के निर्देषन में किया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here