नप घरघोड़ा के स्थापना लिपिक ने पांच दिन बाद जारी किया पत्र
घरघोड़ा। सुर्खियों में रहने वाला घरघोड़ा नगर पंचायत पुनः अब सुर्खियों में है जानकारी के अनुसार अविस्वाश प्रस्ताव के पास होने के 3 माह बाद घरघोड़ा एसडीएम द्वारा ग्यारह अगस्त को पत्र जारी करते हुये 24 अगस्त को अध्यक्ष चुनाव हेतु सूचना जारी कर दी गयी थी।
इसकी तामीली घरघोड़ा सीएमओ के माध्यम से कराया जाना था नवपदस्थ सीएमओ सुमीत मेहता छुट्टी में है व स्थापना लिपिक शम्भू पटनायक द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण सूचना को 5 दिन तक कार्यलय में दबा कर रख दिया गया था जब स्थानीय पत्रकारों को इसकी भनक लगी घरघोड़ा एसडीएम से जानकारी ली गयी कि 11 अगस्त को सूचना जारी होने के बाद भी अभी तक पार्षद को सूचना की तामीली नही हुई तब जाकर एसडीएम की फटकार के बाद आज 16 अगस्त को पार्षदो से तामीली करवाई जा रही है जो कि पूरे नगर में चर्चा बनी हुई है कि एक स्थापना लिपिक शम्भू पटनायक द्वारा आखिर किसके दबाव में सूचना को तामीली हेतु पार्षदो को जारी नही किया जा रहा था।
देखना यह है अब की घरघोड़ा एसडीएम इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही करती है य ऐसे लापरवाह कर्मचारी को अभयदान मिलता है।