Kharsia News : ग्राम दर्रामुड़ा के प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल प्रांगण में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

0
61

स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर निकाली प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन

सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधियों, तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा























रायगढ़/ खरसिया, 16 अगस्त 2023। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में स्थित प्राथमिक-माध्यमिक शाला स्कूल प्रांगण में 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां गांव के सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। तत्पश्चात् गांव की गलियों में स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर “विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” के झंडा गीत गाते हुए प्रभात फेरी रैली निकाली।

प्राथमिक-माध्यमिक शाला स्कूल प्रबंधन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने भाषण, गीत, डांस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन बच्चों के प्रस्तुति से खुश होकर गांव के सरपंच तथा उपस्थित लोगों ने राशि स्वरूप ईनाम दिया‌। तत्पश्चात् कार्यक्रम को समापन कर मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मुकेश पटेल, सरपंच श्रीमती वृंदा राठिया, सचिव हेमचरण डनसेना, सरपंच प्रतिनिधि मुरलीधर राठिया, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष गिरिश राठिया, उपाध्यक्ष परदेशी पटेल, लवकुश पटेल, सुरज निषाद, कृष्णाचंद पटेल, सोनू पटेल डीके, जनक राम निषाद, नरेंद्र पटेल, देवानंद पटेल, विजय पटेल, तुलाराम निषाद, आनंदराम पटेल, जन्मेजय केंवट, समारू पटेल, सीताराम निषाद, कीर्ति राम पटेल, सहित भारी संख्या में गांव के ग्रामीणजन तथा स्कूल के समस्त शिक्षकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here