आगामी 19 एवं 20 अगस्त को भी होगा मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन
नाम जुड़वाने, संशोधन, विलोपन से संंबंधित किसी भी प्रकार के लिए कर सकते है आवेदन प्रस्तुत
रायगढ़, 15 अगस्त 2023/ द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 अंतर्गत बीते 12 एवं 13 अगस्त को आयोजित शिविर में जिले के विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में नाम जुड़वाने, संशोधन एवं विलोपन के कुल 10658 फार्म प्राप्त हुए है। इसी तरह 5935 नये मतदाताओं के पंजीयन हेतु फार्म प्राप्त हुए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 1419, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 1026 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 572 कुल 3017 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 1401, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 462 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 446 कुल-2309, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 1860, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 833 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 566 कुल 3259 आवेदन एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 1255, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 422 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 396 कुल 2073 आवेदन प्राप्त हुए है। इस प्रकार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 12 एवं 13 अगस्त को आयोजित विशेष शिविर में रायगढ़ जिले में कुल फार्म-6 के 5935, फार्म-7 के 2683 एवं फार्म-8 के 5692 आवेदन प्राप्त हुए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने जिले के मतदाताओं से आग्रह किया है कि आगामी 19 एवं 20 अगस्त विशेष शिविर के दौरान मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन, संशोधन कराने के लिए अपने मतदान केन्द्र के अविहित अधिकारी तथा बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते है।