Raigarh News: 12 अगस्त को आयोजित विशेष शिविर में 5979 फार्म हुए प्राप्त

0
45

नाम जुड़वाने, संशोधन, विलोपन से संंबंधित किसी भी प्रकार के लिए कर सकते है आवेदन प्रस्तुत

आगामी 19 एवं 20 अगस्त को भी होगा मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन























रायगढ़ टॉप न्यूज 13 अगस्त 2023। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 अंतर्गत रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 12 अगस्त को आयोजित विशेष शिविर में रायगढ़ जिले में कुल 5979 फार्म अविहित अधिकारी/बीएलओ द्वारा प्राप्त किया गया है। जिसमें नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 3250, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 1716 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 1013 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आगामी 19 एवं 20 अगस्त 2023 को भी समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अगस्त शनिवार को आयोजित विशेष शिविर में मतदाताओं की जागरूकता परीलक्षित हुई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 1057, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 846 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 373 कुल 2276 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 844, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 264 एवं संशोधन हेतु फार्म 8 के 232 कुल 1340 आवेदन मिले। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 719, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 359 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 215 कुल 1293 आवेदन एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में नाम जोड़वाने हेतु फार्म-6 के 630, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 के 247 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 के 193 कुल 1070 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंर्तगत 12 अगस्त 2023 को आयोजित विशेष शिविर में रायगढ़ जिले में कुल फार्म-6 के 3250, फार्म-7 के 1716 एवं फार्म-8 के 1013 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

मतदान केन्द्रों में आयोजित शिविर के दौरान जनसामान्य मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसी तरह नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है। मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटवाने, नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु, आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोडऩे अथवा दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने जिले के मतदाताओं से आग्रह किया है कि विशेष शिविर के दौरान मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन, संशोधन कराने के लिए अपने मतदान केन्द्र के अविहित अधिकारी तथा बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर अपने आवश्यकता अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित विलोपन एवं संशोधन करा सकते है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here