Raigarh News: मिशन मुस्कान की पहल से बच्चों को मिली नयी मुस्कान

0
34

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की अभिनव पहल

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 अगस्त 2023। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल के सदस्यों द्वारा पवित्र सेवा भाव से विगत कई वर्षों से जनहित के कार्यों को प्रमुखता से भव्यता दी जा रही है। जिससे समाज के लोग लाभान्वित होते आ रहे हैं। क्लब की इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी व प्रोग्राम चेयरमैन पंकज गोयल के विशेष मार्गदर्शन में ” मिशन मुस्कान ” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शहर के केवड़ा बाड़ी स्थित शासकीय माध्यमिक, प्राथमिक व हाईस्कूल भूपदेव में दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन खास स्कूली बच्चों के लिए सुबह 10 बजे से किया गया।























कार्यक्रम का आगाज – –

आयोजन के मुख्य अतिथि अतिथि वार्ड नंबर 13 के पार्षद लक्ष्मी साहू,विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती अर्चना ठेठवार, शाला विकास समिति सचिव श्रीमती लता साहू क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन पंकज गोयल व सचिव रोटेरियन संतोष अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में किया गया।

इन्होंने दी सेवाएं – –

दंत चिकित्सा शिविर के इस भव्य आयोजन में शहर के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ सतीश अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल व डॉ संध्या प्रधान बीडीएस दंत और मुँह सर्जन ने अपनी विशेष सेवाएं दी। वहीं उन्होंने बड़े ही सहज – सरल ढंग से स्कूली बच्चों को मुँह व दाँत में होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्राथमिक उपाय को बताया। जिससे शिविर में स्कूल के 124 बच्चे लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम की हुई सराहना – –

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल के इस दंत चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए वार्ड नंबर 13 के पार्षद लक्ष्मी साहू ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यगण हमेशा समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं। इनके हर कार्य अत्यंत सराहनीय है। इस अच्छी सामाजिक पहल के लिए क्लब के सभी सदस्यों को बेहद बधाई। इसी तरह अन्य सदस्यों ने भी अपनी भावनाओं को शेयर किया व शिविर में आए अतिथियों व स्कूल स्टॉफ ने भी इस स्वास्थ्य आयोजन की दिल से सराहना कर क्लब के सभी सदस्यों को बधाई संप्रेषित किए।

जागरूकता जरुरी है – –

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य ही समाज के हर उम्र के लोगों को जागरूक करना व उनकी सेवा में योगदान देना ताकि उनका हित हो इन्हीं प्रयोजन के साथ हमारे “मिशन मुस्कान” कार्यक्रम के तहत हमने भूपदेव स्कूल में सम्पर्क किया तो हमे स्कूल प्राचार्य द्वारा बताया गया कि बहुत से बच्चों को जुता मोजा एवं अन्य सामग्री की प्रॉब्लम आ रही है।क्लब द्वारा बच्चों के लिए जरूरत की सामग्री का वितरण कर बच्चों के चेहरे में एक नयी मुस्कान का अनुभव प्राप्त किया। स्कूली बच्चों के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ताकि समाज के हमारे बच्चों को इसकी समस्या और इससे बचने की जानकारी मिले और वे सजग रहें साथ ही उनका भविष्य भी निरोग रहे। वहीं इस शिविर में लगभग 124 बच्चों के मुँह व दंत का परीक्षण शहर के सुप्रसिद्ध दंत व मुँह विशेषज्ञों ने किया साथ ही जरुरत अनुरुप उन्हें निःशुल्क टूथपेस्ट,टूथब्रश भी दी गई साथ ही बच्चों को जूता, मोजा, कॉपी पेन व बिस्कुट भी दिया गया।

इनकी रही उपस्थिति – –

दंत चिकित्सा शिविर के आयोजन में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन पंकज गोयल, सचिव रोटेरियन संतोष अग्रवाल, रोटेरियन विजय अग्रवाल एनआर, रोटेरियन आशीष महमिया, रोटेरियन अशोक गर्ग, रोटेरियन संदीप अग्रवाल, रोटेरियन मनोज अग्रवाल पीडब्ल्यूडी, रोटेरियन हितेश सुनालिया, रोटेरियन आशीष अरोरा, रोटेरियन मनीष अग्रवाल गणगौर, रोटेरियन नारायण अग्रवाल, रोटेरियन गौरव अग्रवाल, रोटेरियन रितेष सिंघल व स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यों की उपस्थित रही। इसी तरह कार्यक्रम के पश्चात रोटे आशीष महमिया का जन्मदिन पर सभी सदस्यों ने केक काटकर शिविर में यादगार ढंग से मनाया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here