Raigarh News: 3 डेंगू पॉजिटिव एक साथ मिले…पुरानी पुलिस लाइन से एक परिवार के दो लोग आए चपेट में…अब तक 10 पॉजिटिव मरीज

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 अगस्त 2023। शहर में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, शुक्रवार को एक दिन में डेंगू का तीन पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें पुरानी पुलिस लाइन से एक ही परिवार से दो पॉजिटिव मरीज मिले है, वही एक पॉजिटिव मरीज पुणे महाराष्ट्र से रायगढ़ आने के बाद यहां पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ हैं कि एक दिन में ही तीन पॉजिटिव मरीज मिले है। अब मानसून आने के बाद अब तक जिले में 10 पॉजिटिव मरीज मिले है। हालांकि 7 पॉजिटिव जो पहले मिले थे, वह अब ठीक हो गए है। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अलर्ट मोड में आ गया है, जहां से मरीज निकले है, उनकी हिस्ट्री और आसपास की स्थिति देखने के लिए कहा गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज करने की बात कही जा रही है। 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सीएमएचओ डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को तीन लोगो डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह मरीज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती है, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ज्वाइंट रुप में निरीक्षण कर रहे है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा ।

अभी तक इन इलाकों में मरीज मिले है
शहर में डेंगू पॉजिटिव मरीज जुलाई से ले करके अगस्त तक 7 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। जिसमें कोतरा रोड में, ढिमरापुर चौक में, लोईग में, खरसिया में, पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा में पॉजिटिव मरीज मिल चुके है, हाल के दिनों में ढिमरापुर, कोतरा रोड जैसे इलाकों में मरीज आए है। वही अब गौशाला पारा, पुरानी पुलिस लाइन वही एक पॉजिटिव मरीज एक और आया पॉजिटिव हुआ है।























32 वार्डों में किया गया डेंगू जागरूकता सर्वे, 9 वार्ड में किया गया फागिंग
डेंगू नियंत्रण के लिए शुक्रवार को जन जागरूकता अभियान शहर के लिए 31 किया गया, इस दौरान भारी पत्रों एवं डोर टू डोर सर्वे कर डेंगू के संबंध में नियंत्रण एवं बचाव के लिए जानकारी दी गई। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के अफसर, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों की टीम को शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए डोर टू डोर अभियान चलाने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए थे । निर्देश के तहत सभी सफाई दरोगा द्वारा अपने-अपने वार्डों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों द्वारा अभियान चलाया गया।लोगों के घरों के बाहर स्थित कोटाना, कूलर, गमले, फ्लावर पॉट, टायर आदि में जमे पानी की साफ रखने के लिए कहा गया है। साइट दवा का छिड़काव, पानी जमे स्थानों और पात्रों पर किया गया। 32 वार्डों में डोर टू डोर जागरूकता अभियान से लोगों को डेंगू नियंत्रण एवं बचाव सहित दवा लार्वा साइट दवा छिड़काव किया गया। वार्ड नंबर 27 28 33 34 35 में डोर टू डोर सर्वे कराया गया । वही वार्ड क्रमांक 32 में शाम के समय फागिंग किया गया । वार्ड नंबर 16, 1, 15, 40 में सर्वे एवं वार्ड क्रमांक 16 में फॉगिंग कराया गया ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here