Raigarh News: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ…महापौर जानकी काटजू ने बच्चों को खिलायी एल्बेंडाजॉल की गोली

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अगस्त 2023। महापौर जानकी काटजू ने आज कैलाश नाथ काटजू प्राथमिक शाला में बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद श्रीमती ईश कृपा तिर्की भी उपस्थित रही। महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि कृमि संक्रमण चक्र की रोकथाम के लिए यह दवाई सभी बच्चों को देना आवश्यक है। कृमि नियंत्रण की दवाई कृमि संक्रमण की रोकथाम करती है। कृमि मुक्ति दिवस के दिन बच्चों को दवा सेवन अवश्य कराया जाना चाहिए जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, बौद्धिक विकास, एनीमिया के रोकथाम में सुधार हो सके।

सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों, प्राप्त निजी स्कुलों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर/किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेण्डाजॉल 400 मि.ग्रा की गोली का सेवन कराया गया है तथा मॉप-अप दिवस 17 अगस्त 2023 को किया जाना है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी ने बताया कि रायगढ़ जिले हेतु 449588 बच्चों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत बच्चो को दवा सेवन कराया जाना है। जिसमें 1 से 2 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को एल्बेंडाजॉल की आधी गोली चूरा/पीस करके पानी के साथ मिलाकर चम्मच से पिलाई जानी है। 2 से 3 वर्ष बालक एवं बालिकाओं को एल्बेंडाजॉल की एक पूरी गोली चूरा/पीस करके पानी के साथ सेवन कराना है। 3 से 5 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को एल्बेंडाजॉल की एक पूरी गोली चबा करके पानी के साथ तथा 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को एक एल्बेंडाजॉल की पूरी गोली चबा कर खिलाना है। इस दौरान स्कूल के प्रभारी प्रचार्य श्री नरेन्द्र पटेल, रामभांठा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.काकोली पटनायक सहित

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here