Raigarh News: जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना ‘‘बाबूजी‘‘ ओपी जिंदल की 93वीं जयंती

0
44

माटीपुत्र ’बाबूजी’ की जीवनयात्रा प्रयास, साहस एवं समर्पण की सम्पूर्ण गाथाः सीएन सिंह’

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अगस्त 2023। ‘‘मैन ऑफ स्टील‘‘ के नाम से प्रख्यात जिंदल पावर लिमिटेड के संस्थापक श्री ओमप्रकाश जिंदल ‘‘बाबूजी‘‘ की 93वें जन्मदिवस 7 अगस्त को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मनाया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बालाजी मंदिर सावित्रीनगर में पुजन, हवन अनुष्ठान के साथ हुआ। तत्पश्चात् जेपीएल तमनार के मुख्यद्वार पर प्रतिस्थापित बाबुजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजा अर्चना के पश्चात् केक काटकर कर उनके समाज के प्रति किए गये कार्यों व उपलब्धियों को स्मरण किया गया। वहीं कमल शर्मा द्वारा ‘बाबूजी‘ ओपी जिंदल जी की जीवन वृत पर आधारित फोटो प्रदर्शिनी में उनके सम्पूर्ण जीवन यात्रा का चित्रित किया गया, जिसे सभी कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह से आत्मसात किया। इसी क्रम में उनके जन्मदिवस को क्षेत्रीय विकास को समर्पित करते हुए जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा सीएसआर सप्ताह के रूप में 07 से 12 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा, जिसमें विभिन्न लोकोपयोगी कार्यों का संचालन किया जायेगा। वहीं ‘‘बाबूजी‘‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल जी का जन्मदिवस ओ.पी. जिंदल स्कूल सावित्रीनगर, ओ.पी. जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कंुजेमुरा, बिरहोर मोहल्ला सीतापारा एवं जिंदल चिल्ड्रन होम तमनार में भी मनाया गया।
कार्यक्रम छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ओमप्रकाश, कार्यकारी उपाध्यक्ष, गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, मुनीष जौहरी, उपाध्यक्ष, अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, एके सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, एनके सिंह, सहायक उपाध्यक्ष,  सुनील अग्रवाला, महाप्रबंधक, ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, आर.पी. पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक, सुदीप सिन्हा उपमहाप्रबंधक शिशुपाल सिंह, प्रमुख, सुरक्षा विभाग एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम संदीप सांगवान, प्रमुख, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ ने अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए ’बाबूजी’ ओमप्रकाश जिंदल के 93 वें जन्मदिवस की हार्दिक बधाईयॉ व शुभकामनाएॅ देते हुए अपने सम्बोधन में उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबुजी बहुमुखी प्रतिभा के साक्षात प्रतिमुर्ति थे। जिन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा व दूरदर्शिता के बलबुते जिंदल समूह जैसे विशालकाय साम्राज्य खडा कर दिया, जो अपने आप में एक उदाहरण है। उन्होनें कहा कि जहॉ वे एक उद्योगपति थे, वहीं जमीन से जुड़े एक कुशल राजनयिक व समाजसेवी भी थे। उनकी दूरदर्शिता का ही प्रमाण है कि जेपीएल तमनार वर्तमान समय में देश का अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थान है। ओमप्रकाश  ने अपने सम्बोधन में बाबूजी को महान व्यक्तित्व की धनी व सबका प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि दुनियॉ ने जहॉ दिवारें देखी, बाउजी ने वहीं दरवाजे, असंभव को संभव करने की उनमें अपार क्षमता निहित थी, और यही विश्वसनीयता उनको एक दूरदर्शी व कुशल राजनयिक, उद्योगपति सिद्ध करती है।
वहीं कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक जेपीएल तमनार ने कहा कि एक सामान्य किसान के पुत्र का शुन्य से औद्योगिक शिखर को प्राप्त करना अद्धभूत एवं अवर्चनीय है। कुछ कर गुजरने की चाह व राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास में ही सभी का विकास की सोच ने उन्हें एक कर्मयोगी व युगदृष्ठा के रूप में प्रतिष्ठापित किया। इस माटी पुत्र की कहानी प्रयास, साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की एक गाथा है। उन्होनें अपना जीवन साधारण व्यक्ति के रूप में प्रारंभ किया, जिनके कठिन प्रयासों एवं कार्य के प्रति तीव्र लगन ने उन्हे सफलता के उच्च शिखर पर विद्यमान कर दिया। उन्होनें कहा कि आज भारत विश्व में स्टील उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर विद्यमान है, जिसमें जेएसपीएल समूह का योगदान महत्पवूर्ण है। उन्होने जिंदल परिवार के समस्त कर्मचारियों से बाबुजी के जीवनवृत्त को अनुशरण करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि ‘‘बाबूजी‘‘ के 93वें जन्मदिवस को अविस्मरणीय व सामाजिक विकास को समर्पित करते हुए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा सीएसआर सप्ताह का आयोजन 07 से 12 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है। जिसमें 08 अगस्त को ओपी जिंदल स्टार व ज्वेल छा़वृत्ति वितरण कार्यक्रम, 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कर्मा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन व वाद्य सामग्री वितरण। 10 अगस्त ओपी जिंदल हास्पिटल एवं रिसर्च संेटर, सावित्रीनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 11 अगस्त को वृद्धा आश्रम रायगढ़ एवं बिरहोर मोहल्ला सीतापारा में सदभावना भंेट एवं भोजन व्यवस्था 12 अगस्त को विशाल स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन व प्रबंधन में टीम सीएसआर के साथ साथ मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ एवं उद्यानिकी विभाग के समस्त कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सीएसआर विभाग के श्री राजेश रावत ने किया।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here