Raigarh News: विधायक प्रकाश नायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

0
30

ग्राम तोरा, पोरथ, ठेंगागुडी,नदीगांव, लिप्ती पहुंच जाना ग्रामीणों का हाल,नुकसान के सर्वे के लिए अधिकारियो को दिया निर्देश

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अगस्त 2023।  आमजन की समस्याओं को दूर करने विधायक प्रकाश नायक सदैव ही प्रयासरत नजर आए है।ऐसा ही नजारा एक बार फिर सरिया अंचल में देखने को मिला।जहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचते हुए विधायक द्वारा ग्रामीणों का हालचाल जाना गया।साथ ही भारी बारिश के दौरान हुई नुकसानी को लेकर जल्द ही अधिकारियों के माध्यम सर्वे करा उचित कार्रवाई करने आश्वस्त किया गया है।वही विधायक की सक्रियता को लेकर ग्रामीणों द्वारा जमकर सराहना की गई।











तहसीलदार को दिए सर्वे के निर्देश
गौरतलब हो कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से महानदी तट स्थित कई ग्राम प्रभावित हुए।हालाकि बाढ के पानी का प्रभाव तो गांव के भीतर नही देखने को मिला।परंतु ग्रामीणों द्वारा खेतो में लगाए गई सब्जियां खराब हो गई।जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।अलबत्ता विधायक प्रकाश नायक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तोरा, पोरथ एवम ठेंगागुड़ी पहुंचकर ग्रामीणों से बाढ़ के स्थिति एवम फसल नुकसानी के संबंध में जानकारी ली गई।वही विधायक द्वारा मौके पर ही तहसीलदार से दूरभाष पर चर्चा कर किसानों को हुई फसल नुकसानी का जल्द से जल्द सर्वे कराने निर्देशित किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियो में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अरुण शर्मा,नरेश साहू,ओंकार पटेल,संजय प्रधान,अजीत पात्र,कृष्णचंद प्रधान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम ग्रामीणजनो की उपस्थिति रही।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here