Raigarh News: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में कक्षाएँ आरंभ

0
37

एडमिशन के लिए 9 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन भरा जा सकता है फॉर्म

जिले के पहला अंग्रेजी माध्यम शासकीय महाविद्यालय











रायगढ़ टॉप  न्यूज 7 अगस्त 2023। जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में कक्षाएँ आरम्भ हो चुकी हैं। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि यह जिले का प्रथम अंग्रेजी माध्यम का शासकीय महाविद्यालय है जो नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। यह नवीन महाविद्यालय पुराने लाइवलीहुड कॉलेज छोटे अत्तरमुड़ा से संचालित हो रहा है। इस अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में वर्तमान में बी.एस-सी. कम्प्यूटर साइंस, बी.एस-सी गणित, बी.ए. और बी.कॉम. कम्यूटर एप्लिकेशन कोर्स उपलब्ध है। आज के दौर में शासकीय स्तर पर अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय प्रारम्भ होने से जिले के ऐसे विद्यार्थी जो धन अथवा अन्य व्यवस्थाओं के अभाव में अंग्रेजी माध्यम के महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाते थे उनके लिए यह स्वर्णिम अवसर है। राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ इस आदिवासी बहुल अंचल के विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। इस महाविद्यालय में अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है सभी इच्छुक विद्यार्थी दिनाँक 9 अगस्त 2023 तक शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय का कोड 717 है। ऑनलाइन पंजीकरण पश्चात 14 अगस्त 2023 तक मेरिट गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी। प्रवेश संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय से संचालित हो रही है। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारियां किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के वेबसाइट में उपलब्ध हैं एवं अग्रणी महाविद्यालय से भी प्राप्त की जा सकती हैं।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here