Raigarh News: ओ. पी. जिंदल विद्यालय में सम्पन्न हुआ प्रतिष्ठापन समारोह

0
31

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 अगस्त 2023 । ओ. पी. जिंदल विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भाँति वर्तमान सत्र 2023-24 में विद्यालय प्रांगण में प्रतिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल श्री विनय मल्होत्रा, कमांडिंग आॅफिसर 28 सीजी बटालियन एनसीसी, रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में कक्षा पाँचवी, आठवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के 172 छात्रों का मनोनयन विद्यालयीन शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु विद्यालय प्रतिनिधियों, सदन प्रमुखों एवं सदन प्रतिनिधियों के रुप में किया गया।

विद्यालय के बच्चों द्वारा समूह गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। अंतरजोत सिंह संघेरा एवं नियति झा, कक्षा बारहवीं, कोे विद्यालय का प्रतिनिधि (शाला नायक एवं नायिका), नवीन अग्रवाल एवं कोशी मिश्रा, कक्षा ग्यारहवीं, कोे विद्यालय का उप प्रतिनिधि (उप-शाला नायक एवं नायिका) मनोनीत किया गया। साथ ही इनके अलावा विद्यालय के 168 छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न पदों हेतु मनोनीत किया गया, जिनमें खेल, सांस्कृतिक, विज्ञान क्लब, उपभोक्ता क्लब, जूनियर रेडक्रास सोसायटी, पर्यावरण क्लब, यूनेस्को क्लब, ब्रिटिश काउन्सिल, राष्ट्रीय सेवा योजना, साइबरनेटिक क्लब, साहित्यिक क्लब, कम्प्यूटर साक्षरता क्लब आदि प्रमुख विभाग थे। विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने शाला प्रशासक छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए जुनून, कठिन परिश्रम और लगन ये तीनों ही चीज़ें जरूरी हैं।























कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल श्री विनय मल्होत्रा ने विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समस्त विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रषासन एवं प्रबंधन को साधुवाद दिया ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here