बेहतर समन्वय के साथ मादक पदाथों की तस्करी रोकने…दोनों राज्य में लुक छिप कर रह रहे बदमाशों पर होगी कार्रवाई
रायगढ़ टॉप न्यूज 2 अगस्त 2023 । प्रस्तावित विधानसभा के मद्देनजर आज जिला बरगढ़ (ओड़िसा) में रायपुर रेंज, रायगढ़ रेंज, संबलपुर (ओड़िसा) रेंज के अधिकारियों के बीच अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित किया गया था । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संबलपुर नॉर्दन रेंज डॉ दीपक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच शेख, डीआईजी रायगढ़ राम गोपाल गर्ग समेत छत्तीसगढ-उड़ीसा के सीमावर्ती जिले के सभी पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे ।
राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों राज्यों की पुलिस में बेहतर समन्वय एवं सहयोग पर चर्चा हुआ । बैठक में दोनों राज्यों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर 24 घंटे नाकेबंदी, मादक पदार्थों एवं अवैध संपत्ति की तस्करी रोकने सूचनाएं आदान-प्रदान के साथ कार्यवाही में सहयोग तथा दोनों राज्यों के फरार आरोपी एवं वारंटियों की सूची सौंपकर बदमाशों की धरपकड़ के लिये हर संभव मदद पर सहमति बनी । अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग में ओड़िसा के सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस अधीक्षक तथा छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, सक्ति एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ सम्मिलित हुए।