मुख्यमंत्री बिलासपुर संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात…मौसम खराब होने के कारण उड़ नहीं पाया हेलीकॉप्टर

0
38

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुँच रहा हूँ.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में बिलासपुर संभाग के युवाओं के साथ भेंट.मुलाकात करेंगे। स्टेडियम में बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से युवा पहुंचे हुए है। स्टेडियम हाउसफुल है और बाहर भी हजारों युवाओं भी भीड़ है।























लेकिन मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश हेलीकॉप्टर से उड़ नहीं पाए। बिलासपुर के युवा उनका इंतजार कर रहे है। इस बीच मुख्यमंत्री अब हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि अब कार से बाई रोड बिलासपुर के लिए रवाना हो रहे है। बिलासपुर पहुंचकर वे युवाओं से सीधे बात करेंगे और उनकी आकांक्षाओं को जानेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है, मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता. मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुँच चुके हैं. यहाँ भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं. कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुँच रहा हूँ.
 

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल युवाओं से लगातार रूबरू हो रहे हैं। युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में श्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुददे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा 1 अगस्त को बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के सभी 8 जिलों से युवा यहां हजारों की तादाद में पहुंचेंगे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here