रामदास द्रौपती फाउण्डेशन ने कई स्थानों पर रोपे पौधे
रायगढ़ टॉप न्यूज 31 जुलाई 2023।रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा सरिया के कलार समाज के प्रस्तावित सामुदायिक भवन परिसर में पौधरोपण किया गया। उसके पश्चात् रामदास द्रापदी फाउंडेशन द्वारा पुसौर के ग्राम कोड़पाली स्थित माता बिजाटि पालिहेन मंदिर परिसर में वृहद पौधरोपण किया गया। वहीं गत 28 जुलाई को पुसौर के आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल और पुसौर के मुक्ति धाम तथा 29 जुलाई को रायगढ़ नगर के कौहाकुंडा क्षेत्र में पौधरोपण किया गया।
सरिया में इनकी उपस्थिति में किया गया वृहद पौधरोपण
कलार समाज सरिया के प्रस्ताव पर गत 30 जुलाई को समाज के प्रस्तावित सामुदायिक भवन परिसर में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया। उक्त पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन समाज के नरोत्तम इजारदार के नेतृत्व में किया गया था। वहीं कार्यक्रम में समाज के गणमान्य जन सर्वश्री रूप डनसेना, देवलाल इजारदार, हेमंत डनसेना, मेजर तेजराम डनसेना, नटवर डनसेना, भरत डनसेना, हीरेंद्र डनसेना, गोपाल इजारदार, सुदामा इजारदार, अजय डनसेना, चंद्रभानु डनसेना, महेश डनसेना, छबीलाल इजारदार, डॉ. श्यामलाल डनसेना, नारायण जायसवाल, भोला डनसेना, गोरखनाथ डनसेना, जितेंद्र जायसवाल, सुदामा इजारदार, धनसाय डनसेना, बाबूलाल डनसेना, मेघनाथ डनसेना, सीताराम डनसेना, कार्तिकेश्वर डनसेना, नरेंद्र डनसेना, सुरेश इजारदार, राकेश डनसेना, किशन इजारदार, प्रमोद डनसेना, शशि डनसेना, राधे जायसवाल, संतोष डनसेना आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सरिया भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष घनश्याम प्रधान उर्फ परदेशी प्रधान, सारंगढ़ जिले के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण सर्वश्री लोकेश्वर भोय, युगल किशोर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनोज मेहर सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने कहा कि हम मानवों के जीवन चक्र को संतुलित बनाए रखने में पेड़ों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। पेड़ ही हमें भोजन और प्राण वायु प्रदान करते हैं। इसलिए हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीना सीख लेना चाहिए। पौधरोपण के पश्चात् एक बैठक हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की रायगढ़ में होने वाली संभावित यात्रा पर भी सुनील रामदास ने चर्चा की।
पुसौर के कोड़पाली में इनकी उपस्थिति में किया गया वृहद पौधरोपण
मां बिजाटि पालिहेन आंचलिक सेवा समिति के प्रस्ताव पर माता के मंदिर परिसर में रामदास द्रापदी फाउंडेशन द्वारा 30 जुलाई को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में ग्राम तुरंगा में संचालित गुरूकुल के आचार्य राकेश, जिला पंचायत सदस्य गोपिका गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, काला चन्द गुप्ता, विनोद पंडा, राजेश बारी, अविनाश गुप्ता, सजन गुप्ता, कुमार चन्द दास, गुण निधि गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, नकुल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, भीष्म धोबा, दुकालू पाव, राजा राम सिंह, दीपक दिनकर, जितेन्द्र प्रधान, भगवानांे गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, स्वयंवर चैहान, रवि गुप्ता, कार्तिक राम साव, ठंडा राम धोबा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं महिला मंडल से नमिता गुप्ता, सिंधु लता गुप्ता, विनिता पाव, सेतमति पाव, संतोषनी गुप्ता, सिंधु चैहान, माधवी गुप्ता व कस्तुरी धोबा सहित मातृशक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर वहां के गणमान्य लोगों ने सुनील रामदास को माता का दर्शन कराया और उसके पश्चात् सभी ने फाउंडेशन से भेजे गये छः फुट से ऊपर के पौधों को परिसर में रोपित किया। उसके बाद एक छोटी सी सभा हुई। जिसको सुनील रामदास ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी खाद्य श्रंृखला ही पेड़-पौधों पर निर्भर है। इससे इनकी उपयोगिता का आकलन किया जा सकता है। उसके पश्चात् आचार्य राकेश ने सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में राजनैतिक दृष्टि हो सकती है। किन्तु सुनील जी का परिवार समाज को बराबर से देने का विचार रखता है। उनके पारिवारिक पृष्टभूमि में समाजसेवा जीवन का एक अंग रहा है। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् रायगढ़ में प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा पर भी बैठक में चर्चा हुई।
फाउंडेशन द्वारा निरंतरता से चलाया जा रहा है पौधरोपण
पुसौर के ग्राम्य भारती व पुसौर के ही मुक्तिधाम में गत 28 जुलाई को रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, रितेश थवाईत, शिव राजपुत, सीताराम चैहान, डॉ. बी.के. चन्द्रवंशी, मधुकर श्रीवास्तव, घनश्याम गुप्ता, घनश्याम पटेल, उमेश साव, गौतम पण्डा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं 29 जुलाई को नगर के कौहा कुंडा क्षेत्र में भी पौधरोपण किया गया। जिसमें सिद्धांत शंकर मोहंती, ज्योति यादव, विक्रम पण्डा, किरण कुजुर, गौरी शंकर पटेल, लता मेहर, अशोक शर्मा, संजय देवांगन, दीपक, संजू आदि की उपस्थिति रही।