गोपालपुर में निर्मित अमृत सरोवर और तालाब गहरीकरण कार्य को देखा
जनपद पंचायत रायगढ़ में चल रहे विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण
जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए अमृत सरोवर के रख-रखाव के दिए निर्देश
रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जुलाई 2023।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अशोक चौबे दो दिवसीय प्रवास के दौरान 28 जुलाई को रायगढ़ आये थे। इस दौरान वे जिले में मिशन उत्कर्र्ष की समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं के साथ-साथ जिले में निर्मित अधिकतम अमृत सरोवरों का निरीक्षण किए।
संयुक्त सचिव श्री अशोक चौबे जनपद पंचायत रायगढ़ में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत गोपालपुर में निर्मित अमृत सरोवर रायगढ़ और तालाब गहरीकरण, ग्राम पंचायत एकताल पुसौर में चल रहे कार्यों को देखा और सराहना की। इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए अमृत सरोवर की रख-रखाव के विशेष निर्देश दिए। तत्पश्चात संयुक्त सचिव श्री चौबे ने ग्राम पंचायत जुर्डा में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मियाँवाकी पद्धति से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य को देखा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से किए जा रहे इस अनूठे कदम की प्रशंसा की और रोपित पौधों की सुरक्षा के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा देश के 10 राज्यों से 10 जिलों को मिशन उत्कर्ष अंतर्गत चयनित किया गया है। जिसमें प्रदेश का एकमात्र जिला रायगढ़ भी शामिल है। मिशन उत्कर्ष अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के केपीआई को शामिल किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अशोक चौबे का रायगढ़ प्रवास का उद्देश्य था कि रायगढ़ जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विभिन्न सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक महत्वाकांक्षी योजनाओं का परिणाम उन्मुख एवं निर्देशानुसार क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश देना था।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नीलाराम पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसौर श्री महेश पटेल, जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री राजेश शर्मा, जिला तकनीकी समन्वयक श्री आशुतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।