Raigarh News: श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन 30 जुलाई को श्रीं श्याम मंदिर में

0
80

बारस कीर्तन महोत्सव में देश के प्रख्यात भजन प्रवाहक चैतन्य दाधीच जी (जयपुर) , अजहर अली जी (खाटूधाम), निहारिका पुरोहित जी ( नागपुर ) एवं अंकित शर्मा ( रायगढ़ ) अपनी हाजरी लगायेंगे

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 जुलाई। रायगढ़ शहर के कुछ युवाओं द्वारा प्रत्येक बारस को श्रीं श्याम मंदिर रायगढ़ में देश के विभिन्न राज्यो से भजन प्रवाहक को आमंत्रित कर भव्य कीर्तन किया जाता हैं। उसी मुहिम के साथ प्रथम वर्षगाढ को युवाओं द्वारा बारस कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।























भगवान कृष्ण के रूप खाटू श्याम जी को कलयुग का देव कहा जाता है। महाभारत के युद्ध मे पांडव कुल अवतारी बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश दान में दिया था और भगवान कृष्ण से वरदान पाया था कि कलयुग में वे खाटू श्याम के नाम से जाने जाएंगे व जो भक्त सच्चे मन से तुम्हारी पूजा करेगा उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी और वे हारे के सहारे बनेंगे। आज वर्तमान में खाटू श्याम जी लाखों की संख्या में श्यामप्रेमी राजस्थान खाटू जाते है जहाँ उनके काम बनते है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन खाटू श्याम जी मानता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में श्याम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम मंदिर, रायगढ़ में 30 जुलाई को खाटू नरेश बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन का आयोजन होने जा रहा है।

बारस कीर्तन महोत्सव में देश के प्रख्यात भजन प्रवाहक चैतन्य दाधीच जी (जयपुर) , अजहर अली जी (खाटूधाम), निहारिका पुरोहित जी ( नागपुर ) एवं अंकित शर्मा ( रायगढ़ ) अपनी हाजरी लगायेंगे।

बारस कीर्तन वालों को 30 जुलाई को एक वर्ष पूरा होगा जिसके उपलक्ष्य में एक भव्य कीर्तन रखा गया है।जिसमे अपने मीठे-मीठे भजनों से श्री श्याम बाबा को रिझायेंगे। बारस कीर्तन के सभी सदस्य समस्त श्याम प्रेमियों से निवेदन करते हैं कि वो आये और भजनों कि अमृत वर्षा का आनंद प्राप्त कर श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here