Raigarh News: मीना बाजार संचालक को निगम ने भेजा नोटिस…सामान हटाने दिया अल्टीमेटम

0
46

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जुलाई 2023। शहर में लगने वाले मीना बाजार को लेकर वार्ड पार्षद और क्षेत्रवासियों के विरोध को देखते हुए अब तक इसे अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में अब तो निगम ने भी अभिमत, अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया है। इसके अलावा बिना अनुमति मीना बाजार की तैयारी की जा रही है। ऐसे में निगम आयुक्त द्वारा एक पत्र जारी किया गया है कि जल्द ही सामान को हटा ले, नहीं तो अधिनियम के प्रवधानो के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सवित्री नगर क्षेत्र में लगने वाला मीना बाजार को लेकर अब भी कई तरह की अटकलों का बाजार गरम है। प्रारंभ में कई जनप्रतिनिधि सहित वार्ड पार्षद और क्षेत्रवासियों ने अपनी लिखित में आपात्ति भी दर्ज करायी और मीना बाजार यहां नहीं लगने की मांग की। ऐसे में अब तक इसे अनुमति देने को लेकर कोई निर्णय नहीं आ सका है, लेकिन अब नगर निगम द्वारा कई समस्याओं को देखते हुए अभिमत, अनापत्ति प्रमाण पत्र देना संभव नहीं होने की बात कहते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी को पत्र लिखा है। जहां गुरूवार को वार्ड पार्षद, पूर्व सभापति के साथ ही मोहल्लेवासी एसडीएम से मिलने पहुंचे और अपनी बात रखते हुए बताया कि मीना बाजार लगने से पूरा क्षेत्र प्रभावित होता है लोग परेशान होते हैं। ऐसे में अनुमति नहीं देने की मांग की गई।























एसडीएम कार्यालय पहुंचे पूर्व सभापति सलीम नियरिया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व मोहल्लेवासियों ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने एक और पत्र जारी किया गया है। जिसमें यह उल्लेख है कि बिना अनुमति मीना बाजार का सामान लगाया जा रहा है। जल्द ही इसे हटा दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर अधिनियम में दिए हुए प्रावधनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अब निगम ने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया है और अब आने वाला समय बतलाएगा कि सावित्री नगर क्षेत्र में मीना बाजार लगता है या नहीं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here