रायगढ़ टॉप न्यूज 27जुलाई 2023। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से सभी घरों में पर्याप्त स्वच्छ पानी की सप्लाई को लेकर गुरुवार को केलो नदी एनिकट एवं नदी के अंदर की सफाई की गई। तीन विभागों ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करते हुए सुबह से शाम तक नदी का सफाई अभियान चलाया।
पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट डब्लूटीपी द्वारा नदी के पानी को पर्याप्त शुद्ध नहीं कर पाने और नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कम पानी सप्लाई होने की बातें सामने आ रही थी। यह परेशानी डब्लू टी पी से लगातार बनी हुई थी। इस पर विषय विशेषज्ञ से सर्वे कराया गया, जिससे पता चला कि 9 एमएलडी एवं 32 एमएलडी इंटेकवेल, जिससे केलो नदी का पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्धिकरण के लिए लिया जाता है। उन क्षेत्रों में ही नदी के अंदर मिट्टी और एनिकट के नीचे शील्ट जमा हो हुआ था।इससे ज्यादा मटमैल और मिट्टी युक्त पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में आने की बातें सामने आई।
इस पर नगर निगम के जल विभाग द्वारा केलो परियोजना एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान संयुक्त रूप से नदी के इंटेकवेल क्षेत्र एनिकेट से लेकर वाल्व तक के नदी के अंदर की सफाई करने की योजना बनाई गई। योजना के तहत गुरुवार को तीनों विभाग के इंजीनियर और कर्मचारियों की टीम ने केलो नदी एनिकट में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान केलों परियोजना द्वारा और जल संसाधन द्वारा एनिकट में वाटर लेवल को मेंटेन किया गया। इसी तरह एनिकट को खोल कर नदी के अंदर इंटेकवेल के पास मिट्टी की सफाई की गई। यह अभियान सुबह से देर शाम तक चला। इससे डब्ल्यूटीपी को नदी से पर्याप्त पानी मिलाने और डब्लू टी पी से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत घरों में पर्याप्त शुद्ध पानी सप्लाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।