Raigarh News: 13 साल से फरार स्थायी वारंटी आया कोतवाली पुलिस के हाथ…पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

0
50

वारंटी पुराना मकान छोड़कर नये स्थान पर बना रखा था अपना ठिकाना

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जुलाई 2023 ।आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा सभी प्रभारियों को लंबित अपराधों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और स्थायी वारंटों की शत-प्रतिशत तामिली के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशों के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा वारंट और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर भी टीम बनाकर वारंटियों के धरपकड़ का अथक प्रयास किया जा रहा है जिसमें कोतवाली पुलिस को 13 साल से फरार वारंटी राजू उर्फ राजकुमार गुप्ता (तत्समय 18 साल) निवासी बाबू गली तोरवा बिलासपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।























 

इसके पहले भी कोतवाली पुलिस वारंटी राजू उर्फ राजकुमार गुप्ता के बताए पते पर दबिश दी जा रही थी किंतु वारंटी राजकुमार अपना पुराना मकान छोड़कर कहीं और रहा था जिसकी जानकारी आसपास रहने वालों को भी नहीं थी । इस दफा बिलासपुर वारंटी एवं फरार आरोपी पतासाजी के लिये बिलासपुर गई कोतवाली की टीम द्वारा वारंटी के पुराने पते में जाकर वारंटी को जानने पहचानने वाले व्यक्तियों की पतासाजी किया गया । काफी मशक्कत के बाद वारंटी को जानने पहचानने वाले एक व्यक्ति ने राजू गुप्ता नाम के व्यक्ति को ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में होना बताया जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम कई ट्रांसपोर्स में पता लगायी, वारंटी के ट्रांसपोर्ट के कार्य में होने की जानकारी पुख्ता हुई जिसका मोबाइल नंबर लेकर कोतवाली स्टाफ द्वारा ट्रांसपोर्ट के कार्य को लेकर बातचीत कर तोरवा थाने के पास बुलाए वारंटी राजू गुप्ता स्वयं ना आकर अपने स्टाफ को भेजा जिसे कोतवाली पुलिस की टीम पूछताछ कर वारंटी पते लाल खदान, बिलासपुर लेकर गई, जहां वारंटी राजू उर्फ राजकुमार गुप्ता को हिरासत में लिया गया , जिसकी पहचान के बाद वारंटी को रायगढ़ लाया गया जिसे जेएमएफसी कोर्ट रायगढ़ के अपराधिक प्रकरण क्रमांक 494/2008 शासन विरुद्ध राजकुमार गुप्ता धारा 403 आईपीसी के प्रकरण में कोर्ट पेश किया गया ।

 

माननीय न्यायाधीश द्वारा वारंटी का जेल वारंट जारी किए जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी को जेल दाखिल किया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में वारंटी की पतासाजी में थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, हेमन पात्रे और आरक्षक बनारसी सिदार की सराहनीय भूमिका रही है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here