Raigarh News: लापरवाह ट्रेलर वाहन का चालक गिरफ्तार…घरघोडा पुलिस ने गैर इरातदन हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
45

घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर के पास अपनी साइड में जा रही स्कूली बस को ट्रेलर वाहन ने मारी थी ठोकर

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जुलाई 2023 । 19 जुलाई को थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर हाउसिंग बोर्ड के पास मेन रोड़ में अपनी साइड पर जा रही स्कूल बस को तेज व लापरवाही पूर्वक ठोंकर मारकर दुर्घटना कारित करने वाले ट्रेलर वाहन के चालक आरोपी अनुज पाण्डेय पिता स्व. गुलाब पाण्डेय उम्र 25 साल सा ग्राम पालीकरनपुर पाण्डेयपुर थाना सरायनाइत जिला प्रयागराज उ.प्र. हामु बालाजी कोल इंटर प्राइजेश चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़) को घरघोड़ा पुलिस ने आज दिनांक 27.07.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।























ज्ञात हो कि आरोपित ट्रेलर वाहन सीजी 11बीएफ 9910 के चालक अनुज पांडेय द्वारा घटना दिनांक 19.07.2023 के दोपहर शराब के नशे में कंचनपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास मेन रोड़ में तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मेन रोड़ में अपनी साइड पर जा रही स्कूल बस क्रमांक सीजी 13 एएस 7277 को सामने से ठोंकर मारा था जिससे बच्चे तथा बस के चालक राम बेहरा के साथ ट्रेलर ड्रायवर अनुज पांडेय को भी चोट आयी थी । घरघोड़ा पुलिस द्वारा स्थानीय रहवासियों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया । शासकीय अस्पताल घरघोडा में भर्ती कराये गये ट्रेलर ड्रायवर अनुज पांडेय को घटना के समय शराब के नशे में होना पाया गया । दुर्घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता अजय बेहरा पिता लक्ष्मी बेहरा उम्र 23 वर्ष सा. टेरम, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के रिपोर्ट पर आरोपित ट्रेलर वाहन चालक के विरूद्ध धारा 308 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान घटना कारित ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 11 बी एफ 9910 को घटनास्थल से जप्त कर वाहन के कागजात वाहन स्वामी विनय अग्रवाल से जप्त किया गया है ।

वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्कूल बस चालक राम बेहरा पिता लक्ष्मी प्रसाद बेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी टेरम, थाना घरघोडा जिला रायगढ की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में ईलाज दौरान मृत्यु हो जाने पर संबंधित मर्ग डायरी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से थाना घरघोड़ा में प्राप्त होने पर थाना घरघोड़ा में असल मर्ग कायम कर प्रकरण में साक्ष्य अनुरूप धारा 304 भादवि जोडी गई और प्ररकण के आरोपी अनुज पाण्डेय को तलब कर पूछताछ बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here